Gorakhpur Lockdown update : कोरोना से जंग में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण शुरू Gorakhpur News

गोरखपुर शहर और देहात के गरीब परिवारों पंजीकृत श्रमिकों अन्त्योदय और मनरेगा जॉबकार्ड धारकों को निशुल्क अनाज दिया गया। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 07:30 AM (IST)
Gorakhpur Lockdown update : कोरोना से जंग में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण शुरू Gorakhpur News
Gorakhpur Lockdown update : कोरोना से जंग में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण शुरू Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के खिलाफ जंग और लॉकडाउन में कोई परिवार भूखा न रहे, इसके लिए राशन का मुफ्त वितरण शुरू हो गया है। शहर-देहात के गरीब परिवारों, पंजीकृत श्रमिकों, अन्त्योदय और मनरेगा जॉबकार्ड धारकों को निशुल्क अनाज दिया गया।

14 अप्रैल तक मिल जाएगा अनाज

पुलिस और विभागीय अफसरों की मौजूदगी में यह कार्य 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 3.5 लाख परिवारों को निशुल्क अनाज देने की योजना है। जनपद की 1935 उचित दर की सरकारी दुकानों से राशन का वितरण होगा। अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को 35 किलो (15 किलो चावल व 20 किलो गेहूं) जबकि मनरेगा जॉबकार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाना है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने कराया वितरण

जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने हुमांयूपुर उत्तरी समेत कई दुकानों पर स्वयं राशन वितरित कराया। उन्होंने बताया कि करीब 70 हजार मनरेगा जॉबकार्ड धारक ऐसे हैं, जिनके पास अंत्योदय कार्ड है। उन्हें एक ही माध्यम से राशन मिलेगा। यह प्रक्रिया मई व जून में भी चलेगी।

15 अप्रैल से शुरू होगा द्वितीय चरण

जिला पूर्ति अधिकारी अधिकारी ने बताया कि राशन वितरण का द्वितीय चरण 15 अप्रैल से शुरू होगा। इसमें पात्र गृहस्थी वाले राशनकार्ड धारकों को प्रति कार्ड पर पांच किलो निशुल्क चावल दिया जाएगा। इसके लिए 1.76 लाख क्विंटल चावल आ चुका है। इसके बाद प्रत्येक कार्ड धारकों को एक-एक किलो मुफ्त दाल दी जाएगी।

राशन लीजिए पर शारीरिक दूरी का ख्याल रखिए

राशन वितरण के पहले दिन फिजिकल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी) की परिकल्पना कई जगहों पर तार-तार हो गई। पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास राशन लेने के लिए हाथा-पाई की नौबत आ गई। हालांकि विभाग और प्रशासन ने शारीरिक दूरी बनाते हुए राशन लेने की अपील की थी। पुलिस से इस पर सख्ती करने को कहा गया है।

होम डिलीवरी के लिए मिलने लगे छोटे ऑर्डर

दूसरी तरफ लॉकडाउन के समय डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार होने के साथ ही लोगों का विश्वास भी बढ़ा है। अब लोग सामग्री जमा करने की बजाय छोटे ऑर्डर देने लगे हैं। नूडल्स, बिस्किट, ड्राई फ्रूट, पास्ता, नमकीन आदि के खूब ऑर्डर आ रहे हैं।

आसानी से हो रही डिलीवरी

दिनभर आने वाले ऑर्डर की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। अब लोगों के घर तक सामान आसानी से पहुंच जा रहा है। गली-गली में सब्जी के ठेले नजर आ रहे हैं। लोग अपने घर के दरवाजे पर ही सब्जी खरीद रहे हैं। किराना के सामान की आपूर्ति भी समय से हो जा रही है। ऑर्डर नोट करने के एक घंटे के भीतर ही डिलीवरी भी हो जा रही है। किराना स्टोर संचालक शिवेंद्र के अनुसार इस समय जितने ऑर्डर मिल रहे हैं, समय से उनकी डिलीवरी कर दी जा रही है। बशारतपुर के सुनील के अनुसार उन्होंने करीब तीन हजार रुपये का सामान ऑर्डर किया था, एक घंटे के भीतर उन्हें मिल गया। राजेंद्र नगर के दीपक दुबे ने बताया कि उन्हें भी सामान समय से मिल गया।

दरवाजे से वापस भी जा रहा सामान

कम मूल्य का सामान ऑर्डर करने पर किराना स्टोर संचालक आसानी से होम डिलीवरी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में कई ग्राहक, उसके साथ चना व मटर भी ऑर्डर कर रहे हैं लेकिन घर सामान पहुंचने के बाद छोटे सामान तो ले रहे हैं लेकिन मूल्य का हवाला देकर चना व मटर जैसे सामान वापस कर दे रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी