गोरखपुर से 13 माह बाद शुरू हुई बेंगलुरु की सीधी उड़ान, तकनीकी वजह से थी बंद

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेयी इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर गोविंद ने विमान से आए 79 यात्रियों का स्वागत किया। गोरखपुर से पहली फ्लाइट से ही यात्री रवाना हुए। यह 180 सीटर विमान है। हवाई सेवा शुरू होने से यात्री उत्साहित थे।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:21 PM (IST)
गोरखपुर से 13 माह बाद शुरू हुई बेंगलुरु की सीधी उड़ान, तकनीकी वजह से थी बंद
यात्रियों को लेकर उड़न भरते विमान का फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। शुक्रवार को गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए 13 माह बाद इंडिगो की हवाई सेवा शुरू हो गई। तकनीकी वजह से 30 नवंबर 2019 को उड़ान बंद हो गई थी। मौसम खराब होने के कारण इंडिगो का विमान ढाई घंटा की देरी से सुबह 11 बजे बेंगलुरु से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट निदेशक ने 45 मिनट बाद हरी झंडी दिखाकर विमान को बेंगलरु लिए रवाना किया।

पहले दिन बेंगलुरु से आए 79 यात्री

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेयी, इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर गोविंद ने विमान से आए 79 यात्रियों का स्वागत किया। गोरखपुर से पहली फ्लाइट से ही यात्री रवाना हुए। यह 180 सीटर विमान है। हवाई सेवा शुरू होने से यात्री उत्साहित थे। बशारतपुर की रहने वाली पूनम सिन्‍हा व उनके पति एके सिन्‍हा ने बेंगलुरु जाने का पहला टिकट खरीदा था। एयरपोर्ट पहुंचने पर अधिकारियों ने ग्रीटिंग कार्ड व गुलाब का फूल देकर दंपती का स्‍वागत किया। बेंगलुरु जाने के लिए एयरफोर्ट पहुंची छात्रा विपाशा सिंह, रिचा श्रीवास्‍तव, कमलेश ने बताया कि गोरखपुर से बेंगलुरु जाने में ट्रेन से 50 घंटे से अधिक समय लगता था। अब ढाई घंटे में ही पहुंच जाएंगे।

सुबह 8.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगा विमान

विमान कंपनी इंडिगो का 180 सीटर विमान रोजाना सुबह 8.30 बजे बेंगलुरु से यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पहुंचेगा। 9.15 बजे यात्रियों को लेकर बेंगलुरु रवाना होगा। यात्रियों को शेड्यूल से डेढ़ घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। अब गोरखपुर एयरपोर्ट से रोजाना 10 विमान उड़ान भरेंगे। बता दें कि 30 नवंबर 2020 को तकनीकी खराबी के कारण विमान सेवा बंद कर दी गई थी। बाद में कोरोना काल आया। इससे समस्‍त विमान दो माह के लिए बंद हो गए थे। कोरोना काल में बंगलुरु से इंडिको की विमान सेवा भी प्रभावित रही। कोरोना काल समाप्‍त हुआ तब भी विमान का संचालन शुरू नहीं हो पाया। जब तकनीकी वजह समाप्‍त हुआ तो विमान सेवा पुन: शुरू कर दी गई।  

chat bot
आपका साथी