डीडीयू में आज इन विषयों में होगा प्रवेश, यहां देखें विषयवार कट आफ मेरिट

DDU Gorakhpur University गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए बीएससी और बीकाम सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को आयोजित होने वाली काउंसिलिंग के लिए कट आफ मेरिट भी जारी कर दी गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 06:25 AM (IST)
डीडीयू में आज इन विषयों में होगा प्रवेश, यहां देखें विषयवार कट आफ मेरिट
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकाम सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन बीए में कुल 153 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। बीएससी और बीका में भी काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी रही। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को आयोजित होने वाली काउंसिलिंग के लिए कट आफ मेरिट भी जारी कर दी गई है। कला संकाय प्रवेश की समन्वयक प्रो. कीर्ति पांडेय ने बताया कि बुधवार को बीए की काउंसिलिंग भी बीएससी और बीकाम की तरह दीक्षा भवन के भूतल पर ही होगी।

आज के लिए जारी बीए की कट आफ मेरिट

सुबह 10 दोपहर एक बजे तक : सभी संवर्ग (मुख्य सूची) 100 अंक तक

दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक : सभी संवर्ग (मुख्य सूची) 98 अंक तक और छूटे हुए अभ्यर्थी

सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक : समान्य संवर्ग(मुख्य सूची), समस्त क्षैतिज आरक्षण।

आज के लिए जारी बीएससी गणित की कट आफ मेरिट

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक : अन्य पिछड़ा वर्ग (मुख्य सूची) - कैटेगरी रैंक 169 एवं 88 या इससे अधिक अंक के समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक : अनुसूचित जाति वर्ग (मुख्य सूची) - कैटेगरी रैंक 49 एवं 78 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक : अनुसूचित जनजाति वर्ग (मुख्य सूची) कैटेगरी रैंक 14 एवं 58 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।

आज के लिए जारी बीएससी गणित की कट आफ मेरिट

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक : अन्य पिछड़ा वर्ग (मुख्य सूची) कैटेगरी रैंक 113 एवं 110 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक : अनुसूचित जाति वर्ग (मुख्य सूची) कैटेगरी रैंक 65 एवं 86 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक : अनुसूचित जनजाति वर्ग (मुख्य सूची) - कैटेगरी रैंक 06 एवं 86 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।

आज के लिए जारी बीकाम की कट आफ मेरिट

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक : सभी संवर्ग 120 अंक तक

नारेबाजी कर प्रवेश प्रक्रिया का किया विरोध

विश्वविद्यालय के संवाद भवन में चल रही बीए प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कुछ छात्र नेताओं ने विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की। तीन घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद जिला और विश्वविद्यालय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। छात्र प्रोजेक्टर पर एबीवीपी का पोस्टर चलने का विरोध कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में आर्या यादव, योगेश प्रताप सिंह, गौतम यादव, यशपाल सिंह, गौरव वर्मा, शांतनु यादव, सत्यम गोस्वामी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी