नगर निगम के ट्यूबवेल के स्विच में उतरा करंट, पंप ऑपरेटर की मौत Gorakhpur News

नगर निगम के ट्यूबवेल के स्विच में करंट उतरने से शुक्रवार सुबह पंप ऑपरेटर की मौत हो गई। पंप ऑपरेटर ट्यूबवेल चलाने के लिए बनाए गए आवास में रहता था।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 09:29 AM (IST)
नगर निगम के ट्यूबवेल के स्विच में उतरा करंट, पंप ऑपरेटर की मौत Gorakhpur News
नगर निगम के ट्यूबवेल के स्विच में उतरा करंट, पंप ऑपरेटर की मौत Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। नगर निगम के ट्यूबवेल के स्विच में करंट उतरने से शुक्रवार सुबह पंप ऑपरेटर की मौत हो गई। पंप ऑपरेटर ट्यूबवेल चलाने के लिए बनाए गए आवास में रहता था। आशंका जताई जा रही है कि रात से हो रही बारिश के कारण जर्जर छत से रिस कर पानी स्विच में चला गया था। मौके पर नगर निगम के अफसर पहुंच गए हैं।

धर्मशाला वार्ड में महापौर के कैंप कार्यालय के पीछे नगर निगम का ट्यूबवेल है। इस ट्यूबवेल से इलाके के हजारों घरों को आपूर्ति दी जाती है। शुक्रवार सुबह ट्यूबवेल नहीं चला तो कुछ लोग पंप ऑपरेटर रामप्रकाश को आवाज देने पहुंचे। काफी देर तक रामप्रकाश बाहर नहीं आया तो लोगों ने अंदर देखा। रामप्रकाश पंप के ऊपर साइकिल के सहारे गिरा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना धर्मशाला उपकेंद्र को दी और बिजली कटवाई। वार्ड के पार्षद बबलू गुप्ता ने बताया कि ट्यूबवेल ऑपरेटर का आवास जर्जर हो गया है। रामप्रकाश आवास में ही रुकते थे। करंट से उनकी मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी