कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धा का हुआ सम्‍मान Gorakhpur News

कोरोना की रोकथाम में सहयोग देने मरीजों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्‍मानित किया गया। सम्मान समारोह सीएमओ कार्यालय में आयोजित था। मुख्य अतिथि अपर निदेशक (पैरामेडिकल निदेशालय) डा. श्रीकांत तिवारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर की अहम भूमिका रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 09:03 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 09:03 AM (IST)
कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धा का हुआ सम्‍मान Gorakhpur News
कोरोना योद्धाओं को सम्‍मानित करते स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना की रोकथाम करने वाले तीन दर्जन से अधिक योद्धाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह सीएमओ कार्यालय के प्रेरणाश्री सभागार में आयोजित था। 

मुख्य अतिथि अपर निदेशक (पैरामेडिकल, निदेशालय) डा. श्रीकांत तिवारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर की अहम भूमिका रही है। इस केंद्र से मरीजों व उनके स्वजन को हर संभव मदद की गई। इसमें योगदान देने वाले सभी कोरोना योद्धा सम्मान के पात्र हैं। 

अध्यक्षीय संबोधन में सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि अभी भी लोगों को कोविड-19 के प्रति सतर्कता का व्यवहार अपनाना होगा। दो गज दूरी, मास्क के इस्तेमाल, हाथों की साफ-सफाई, खांसने-छींकने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का पूरा पालन करें। 

इनको किया गया सम्मानित 

ई-डिस्ट्रिक मैनेजर नीरज श्रीवास्तव, रामेश्वर मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह, सहायक निदेशक, बचत, बृजेश यादव, एसीएमओ डा. नंद कुमार, डा. एनके पांडेय, डा. एसके पांडेय, डा. रामेश्वर मिश्रा, डा. एके चौधरी, डा. गणेश यादव, डा. दिनेश कुमार सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, डा. बीके मिश्रा एवं डा. सुबोध कुमार, डा. अखिलानंद त्रिगुण, डा. नीरज कुमार, डा. गौरव, डा. राकेश, डा. अभय, डा. नरेंद्र, डा. प्रियंका, डा. नीतू, आयुष सोनी, राजेश चौबे, ब्रह्मलाल प्रजापति, अमरनाथ जायसवाल, हरिवंश, हेमंत कुमार, विजय कुमार, अंकिता, रामकृष्ण, बृजमोहन धर, शफीउल्लाह, प्रवीण कुमार, मनोज, प्रतीक, दीप आदि। 

मिशन शक्ति के तहत सम्मानित हुईं महिलाएं

जिला महिला अस्पताल में आयोजित सम्मान समारोह में कोरोना की रोकथाम व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को  सम्मानित किया गया। अपर निदेशक (पैरामेडिकल निदेशालय) डा. श्रीकांत तिवारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. माला सिन्हा व सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में डिप्टी एसपी रचना मिश्रा, उप जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल, जिला व्यायाम प्रशिक्षक रीना सिंह, जेई-एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डा. प्रियंका नितिन वर्मा, शालिनी सिंह, अमृता राव, आराधना वेरोनिका मैसी, रीता, निशा सिंह, पूनम साहनी, अर्चना श्रीवास्तव, रेशमा, रेहाना, तनु, तस्मिया, मधु आदि को सम्मानित किया गया। 

chat bot
आपका साथी