गोरखपुर में अंतिम विदाई की ओर कोरोना वायरस, जिले में अब मात्र 37 मरीज- सभी अस्पताल बंद

गोरखपुर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या प्रतिदिन एक से चार के बीच में सिमट गई है। स्वस्थ होने वालों की तादात तेजी से बढ़ी है। अब जिले में केवल 37 सक्रिय मरीज रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर उत्साहित है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 01:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 01:10 PM (IST)
गोरखपुर में अंतिम विदाई की ओर कोरोना वायरस, जिले में अब मात्र 37 मरीज- सभी अस्पताल बंद
गोरखपुर में कोरोना वायरस के सभी अस्‍पताल बंद हो गए हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना अब अंतिम विदाई की ओर है। मरीजों की संख्या प्रतिदिन एक से चार के बीच में सिमट गई है। स्वस्थ होने वालों की तादात तेजी से बढ़ी है। अब जिले में केवल 37 सक्रिय मरीज रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर उत्साहित है। जांच की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि कहीं भी संक्रमण बचा हो तो निकलकर सामने आ जाए।

आम जन मानस को एक साल तक झकझोर कर रख देने वाली इस महामारी के कदम अब थम गए हैं। 26 अप्रैल को हाटा बुजुर्ग के एक 49 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की तस्दीक हुई थी। वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से आए थे। इसके बाद संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे लगी। जुलाई के बाद संक्रमण तेज होने लगा और अगस्त-सितंबर में अपने चरम पर पहुंच गया। नौ सितंबर को संक्रमितों की एक दिन में सर्वाधिक संख्या 420 रही। इस माह कुल संक्रमितों की संख्या लगभग तीन हजार पहुंच गई थी। आनन-फानन में अनेक कोविड अस्पताल खोले गए। दहशत का माहौल पैदा हो गया था। लेकिन बचाव व सतर्कता के बल पर जिले ने कोरोना से जंग जीत ली। आज संक्रमितों की कुल संख्या मात्र 37 है। लगभग सभी कोविड अस्पताल बंद हो चुके हैं। एहतियात के तौर पर बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में एक तीन सौ बेड का अस्पताल संचालित किया जा रहा है।

2020 में कोरोना के केस

माह      जांच       संक्रमित

अप्रैल     200         02

मई       1623        78

जून       7491       363

जुलाई    25033      1782

अगस्त   62289      7282

सितंबर   131888    6201

अक्टूबर  182342    3328

नवंबर    92831      1124

दिसंबर   103300     834

2021 में कोरोना के केस

जनवरी   46823      389

फरवरी   23918      65

कोरोना संक्रमण बहुत कम हो गया है, लेकिन अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। आम जन बचाव से इसे खत्म करने की कोशिश करे। शासन व स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन से प्रहार कर रहा है। शीघ्र ही जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। - डा. सुधाकर पांडेय, सीएमओ

chat bot
आपका साथी