गोरखपुर में पुलिस से नोकझोंक कर कांग्रेसी पहुंचे सदर सांसद के आवास Gorakhpur News

कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान और महानगर अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेसी सिंघडिय़ा पहुंचे। यहां सांसद आवास से पहले पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 03:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 06:43 PM (IST)
गोरखपुर में पुलिस से नोकझोंक कर कांग्रेसी पहुंचे सदर सांसद के आवास Gorakhpur News
सांसद आवास के सामने प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

गोरखपुर, जेएनएन। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में सदर सांसद रविकिशन के आवास की ओर निकल पड़े। सिंघडिय़ा स्थित सांसद के आवास से पहले पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की। नोकझोंक के बीच कांग्रेसी सांसद आवास पहुंच गए। हालांकि सांसद मौजूद नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि ने ज्ञापन लिया।

कांग्रेस कमेटी ने दिया था निर्देश

कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान और महानगर अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेसी सिंघडिय़ा पहुंचे। यहां सांसद आवास से पहले पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। कांग्रेसियों ने ज्ञापन देने की बात की तो पुलिसकर्मियों ने आगे न बढऩे को कहा। इस पर कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक होने लगी। किसी तरह कांग्रेसी वहां से निकलकर सांसद आवास पहुंचे। यहां सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह ने ज्ञापन लिया। निर्मला पासवान ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं।

इस दौरान जिला महासचिव अनिल कुमार सोनकर, दिलीप निषाद, महेंद्र नाथ मिश्र, गणेश मिश्र, प्रभात पांडेय, श्याम शरण श्रीवास्तव, सत्येंद्र निषाद, मोहम्मद अरशद, सुशांत शर्मा, दिलीप कुमार पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, पं. शैलेंद्र बल्लभ पांडेय, सच्चिदानंद तिवारी, प्रिंस शर्मा, अमित राव आदि मौजूद रहे।

किसानों की समस्या का अविलंब समाधान करे सरकार

गन्ना उत्पादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. केसी पांडेय ने किसानों की समस्या का अविलंब समाधान करने की मांग की है। गन्ना उत्पादक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए डा. पांडेय ने केंद्र सरकार से आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने तथा किसान संघों से वार्ता कर समस्या का अविलंब समाधान करने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता संयोजक ठाकुर शमसेर सिंह और संचालन महामन्त्री टी एन चतुर्वेदी ने किया।

chat bot
आपका साथी