सीएम का आदेश नहीं माना, 203 का वेतन रुका Gorakhpur News

सुबह नौ बजे अधिकारियों व कर्मचारियों को आफिस पहुंचने को लेकर दिया गया मुख्यमंत्री का आदेश न मानने पर गोरखपुर में 203 अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 09:00 AM (IST)
सीएम का आदेश नहीं माना, 203 का वेतन रुका Gorakhpur News
सीएम का आदेश नहीं माना, 203 का वेतन रुका Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। सुबह नौ बजे अधिकारियों व कर्मचारियों को आफिस पहुंचने को लेकर दिया गया मुख्यमंत्री का आदेश कितना कारगर है, औचक जांच इसकी सच्‍चाई खुलकर सामने आई। जिलाधिकारी का प्रभार देख रहे मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह ने पूरे जिले में एसडीएम से सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति की जांच कराई और विकास भवन में स्वयं ही उपस्थिति जांची। रिपोर्ट के अनुसार 203 अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्साधिकारी व अध्यापक समय से मौजूद नहीं मिले। इस सभी लोगों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। जिले के कई क्षेत्रों से रिपोर्ट आनी शेष है, यह संख्या और बढऩे के आसार हैं।

सुबह नौ बजे हुई जांच

सीडीओ सुबह नौ बजे विकास भवन स्थित अपने कार्यालय पहुंच गए थे। विकास भवन में सन्नाटा देख सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का मुख्यालय एवं एसडीएम को तहसीलों में निरीक्षण करने को कहा। सुबह करीब 10 बजे विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण करने निकले सीडीओ ने अनुपस्थित लोगों की सूची तैयार करवाई। कहीं-कहीं उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर लोग गायब मिले। सहायक अभियंता लघु सिंचाई के कार्यालय में सहायक अभियंता ही अनुपस्थित मिले।

भागते हुए कार्यालय पहुंचे अधिकारी

निरीक्षण के दौरान ही वह भागते हुए कार्यालय पहुंचे, उन्हें समय से आने व कार्यालय में सफाई के लिए सीडीओ ने चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता आरईएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक एवं 16 कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले। डीपीआरओ कार्यालय में तीन नियमित व 10 आउटसोर्सिंग कर्मी, समाज कल्याण विभाग में लेखाकार समेत तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसडीएम सदर ने बीएसए कार्यालय का भी  निरीक्षण किया। बीएसए प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर गए थे। कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

किस विभाग में कितने कर्मी रहे अनुपस्थित

विभाग - अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्‍या अधिशासी अभियंता लोनिवि, विद्युत यांत्रिक खंड : 16 कार्यालय अधिशासी अभियंता, लोनिवि निर्माण खंड तृतीय : 23 संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय : 02 कार्यालय मुख्य अभियंता गंडक सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग : 10 कार्यालय अधीक्षण अभियंता गंडक, सिंचाई कार्यमंडल प्रथम : 09 कार्यालय अधीक्षण अभियंता गंडक, सिंचाई कार्यमंडल द्वितीय : 07 अधिशासी अभियंता नलकूप खंड प्रथम : 10 अधिशासी अभियंता नलकूप खंड द्वितीय : 08 जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय : 11 (इनमें से कुछ दीक्षा भवन में ड्यूटी पर थे, कुछ अनुपस्थित) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय : 02 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान : 01 कार्यालय अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत : 10 12 विद्यालय बंद पाए गए।

chat bot
आपका साथी