छपरा- मथुरा स्पेशल एक्सप्रेस को मिली रेलवे बोर्ड की हरी झंडी Gorakhpur News

रेलवे बोर्ड ने छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस को स्पेशल के रूप में चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अगले सप्ताह से ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 05:30 AM (IST)
छपरा- मथुरा स्पेशल एक्सप्रेस को मिली रेलवे बोर्ड की हरी झंडी Gorakhpur News
मथुरा स्पेशल एक्सप्रेस को बोर्ड ने दी हरी झंडी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन: पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते चलने वाली छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस को स्पेशल के रूप में चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अगले सप्ताह से ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह ट्रेन साेमवार, बुधवार और शुक्रवार को सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद अप्रैल, 2017 में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को सुपरफास्ट बनाते हुए ट्रेन के मूल नंबर 15107-15108 को बदलकर 22531-22532 कर दिया था। यह नए नंबर और नई समय समय सारिणी से सुपरफास्ट के रूप में ही चलती है। जानकारों का कहना है कि स्पेशल के रूप में इस ट्रेन का नंबर फिर बदला जा सकता है। इसको लेकर परिचालन विभाग में मंथन चल रहा है।

पूजा स्पेशल ट्रेनों के विस्तार के लिए भेजा प्रस्ताव

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 31 दिसंबर तक चलने वाली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे और विस्तार के लिए भी रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। बोर्ड स्तर से अभी ट्रेनों के विस्तार को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है, लेकिन जानकारों का कहना है कि चल रही पूजा स्पेशल ट्रेनों में कुछ का संचालन बंद भी हो सकता है। कुछ को आगे हरी झंडी भी मिल सकती है।

कुछ रूटों पर यात्रियों की संख्‍या घटी

दरअसल, लग्‍न समाप्त होने और ठंड व कोहरे के चलते कुछ रूटों पर यात्रियों की संख्या घट गई है। गोरखपुर से दिल्ली रूट पर चलने वाली अधिकतर ट्रेनों को पूर्ण और आंशिक रूप से निरस्त भी कर दिया गया है। मुंबई, लखनऊ और वाराणसी आदि कई रूट ऐसे भी हैं, जिन पर चलने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही। हालांकि, सामान्य स्पेशल ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी