पंचशील ध्वज के साथ निकली शोभायात्रा

गोरखपुर: त्रिरत्न बुद्ध विहार मंदिर वीके चौक पचपेड़वा से शनिवार को भक्ति भाव से पंचशील ध्वज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2018 01:32 AM (IST)
पंचशील ध्वज के साथ निकली शोभायात्रा
पंचशील ध्वज के साथ निकली शोभायात्रा

गोरखपुर: त्रिरत्न बुद्ध विहार मंदिर वीके चौक पचपेड़वा से शनिवार को भक्ति भाव से पंचशील ध्वज के साथ शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें शामिल होकर भगवान बुद्ध के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।

नवनिर्मित त्रिरत्न बुद्ध विहार मंदिर का लोकार्पण रविवार को दोपहर 12 बजे होगा। इसी उपलक्ष्य में यह शोभायात्रा निकाली गई जो मंदिर से शुरू होकर वीके चौराहा, रामजानकी नगर, नकहा ओवरब्रिज होते हुए पुन: मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा निकलने से पूर्व भिक्षु भदंत ज्ञानेश्वर व भिक्षु महेंद्र ने अखंड परित्राणा पाठ का शुभारंभ कराया। इस दौरान पूजन-अर्चन से माहौल भक्तिमय रहा।

पूजन-अर्चन के बाद निकली शोभायात्रा में सबसे आगे पंचशील ध्वज लिए श्रद्धालु थे। उसके पीछे गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु जयघोष करते चल रहे थे। माहौल भक्ति से ओतप्रोत था। शोभायात्रा जिधर से गुजरी, सड़क की दोनों पटरियों पर दर्शकों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोग छतों से भी शोभायात्रा का नजारा ले रहे थे। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह जल की व्यवस्था की गई थी।

शोभायात्रा में रामेश्वर निषाद, इं. रामनरेश, विनोद कुमार, रमाशंकर, दयानंद, ओमप्रकाश, सतीश चंद, अजय कुमार, अनिल कुमार आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी