सरदारनगर के पूर्व प्रमुख उनकी पत्नी व बेटे समेत 59 पर केस, जानें-क्‍या है मामला Gorakhpur News

सीओ चौरीचौरा रचना मिश्र ने बताया कि जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा करने के साथ ही दस्तावेज दिखा रहे है। पैमाइश के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 10:01 PM (IST)
सरदारनगर के पूर्व प्रमुख उनकी पत्नी व बेटे समेत 59 पर केस, जानें-क्‍या है मामला Gorakhpur News
सरदारनगर के पूर्व प्रमुख उनकी पत्नी व बेटे समेत 59 पर केस, जानें-क्‍या है मामला Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। चौरीचौरा पुलिस ने सरदारनगर ब्लाक के पूर्व प्रमुख ईश्वर चंद जायसवाल उनकी पत्नी व बेटे समेत 59 लोगों पर बलवा,तोडफ़ोड़ और धमकी देने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने तरकुलहा स्थित देवीपुर गांव के पूर्व प्रधान रामनाथ यादव की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया था। चौरीचौरा पुलिस आरोप की जांच कर रही है। एक दिन पहले पूर्व प्रमुख के बेटे विशाल ने पूर्व प्रधान उनकी पत्नी व बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ  केस दर्ज कराया था।

समर्थकों के साथ रात में पहुंचे पूर्व ब्‍लाक प्रमुख

देवीपुर गांव के पूर्व प्रधान रामनाथ यादव की तहरीर के मुताबिक 16 अगस्त को वह तरकुलहा मंदिर के पास स्थित जमीन पर बने टीनशेड में सोए थे। रात में 12 बजे के करीब सरदारनगर ब्लाक के पूर्व प्रमुख ईश्वर चंद जायसाल अपने बेटे विशाल, शक्ति, पत्नी गायत्री देवी व मुंडेरा बाजार कस्बे की सविता देवी, काशी जायसवाल, उपेंद्र, टुन्नू, जेपी उर्फ गोल्डी और 50 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे। आते ही यह लोग टीनशेड और पिलर हटाने लगे। पुलिस को सूचना देने के लिए उन्होंने मोबाइल निकाला तो छीनकर तोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। सीओ चौरीचौरा रचना मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

थानेदार ने एसडीएम को भेजी रिपोर्ट

जिस जमीन पर पूर्व ब्लाक प्रमुख और पूर्व प्रधान दावा कर रहे हैं,उसके स्वामित्व की जानकारी के लिए चौरीचौरा थानेदार सूर्यभान सिंह ने एसडीएम को रिपोर्ट भेजी है।  सीओ चौरीचौरा रचना मिश्र ने बताया कि जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा करने के साथ ही दस्तावेज दिखा रहे है। पैमाइश के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

विवाहिता को पीटकर घर से निकालने का आरोप

खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने पति समेत नौ के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। सिकरीगंज क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी कौशलेंद्र उपाध्याय ने पुत्री कृष्णा की शादी 29 मई 2019 को महुआडाबर निवासी रेवतीरमण दुबे के पुत्र हरिओम के साथ की थी। आरोप है कि बेटी ससुराल गई तो कुछ दिन बाद कम दहेज को लेकर उत्पीडऩ शुरू हो गया। ससुराल वालों ने चार लाख रुपये के लिए कृष्णा को घर से निकालकर मायके पहुंचा दिया। इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि कृष्णा की तहरीर पर पति, ससुर, सास पूनम, देवर शिवम, जेठ ओमशंकर, जेठानी प्रियम समेत नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

chat bot
आपका साथी