30.80 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी

देवरिया में व्यय प्रेक्षक ने कहा कि हर हाल में करें आयोग के निर्देशों का पालन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:11 AM (IST)
30.80 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी
30.80 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी

देवरिया, जेएनएन। उपचुनाव के व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन ने मंगलवार को चुनाव खर्च के संबंध में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्याशी की अधिकतम खर्च सीमा 30.80 लाख रुपये तय की गई है।

वह विकास भवन के गांधी सभागार में गठित निगरानी टीमों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि सभी प्रत्याशियों को व्यय लेखा पंजिका बनानी होगी। प्रतिदिन होने वाले व्यय का अंकन किया जाएगा। समय-समय पर उसका मिलान भी कराना होगा। आज को लेकर तीन चरणों में मिलान की तिथि तय की गई । 27 अक्टूबर व एक नवंबर को प्रत्याशियों को लेखा पंजिका का मिलान कराना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सभी को पालन करना होगा। उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी व स्टेटिक टीम सभी दलों, प्रत्याशियों के कार्यक्रमों, जुलूस व रैलियों आदि पर सतर्क नजर रखें। सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करें। प्रत्याशी नकद 10 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं। दस हजार रुपये नकद चंदा स्वीकार कर सकते हैं। प्राप्त चंदा की रकम को बैंक खाते में डालना होगा। उसका आय-व्यय में अंकन करना होगा। टीम के लोग प्रतिदिन रिपोर्टिंग करेंगे।

एएसपी शिष्यपाल सिंह ने बताया कि गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर खरोह के पास बैरियर स्थापित किया गया है, जहां संदिग्ध वाहनों व सामान पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला,एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल, वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज, संतोष श्रीवास्तव,जगदीश लाल श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी