जीएसटी की नई व्यवस्था पर व्यापारी खुश, कहा व्यापार को मिलेगी मजबूती

जीएसटी में नई व्यवस्था से गोरखपुर-बस्ती मंडल के समस्त व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं। इससे उनके व्यापार पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 01:15 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 01:15 PM (IST)
जीएसटी की नई व्यवस्था पर व्यापारी खुश, कहा व्यापार को मिलेगी मजबूती
जीएसटी की नई व्यवस्था पर व्यापारी खुश, कहा व्यापार को मिलेगी मजबूती

गोरखपुर, जेएनएन। जीएसटी काउंसिल की 32वीं बैठक में 40 लाख तक टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी से बाहर करने और समाधान योजना को डेढ़ करोड़ करने की व्यवस्था से गोरखपुर-बस्ती मंडल के व्यापारियों में खुशी है।

थोक वस्त्र व्यवसाय वेलफेयर सोसायटी की बैठक में शिव कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष सर्राफ, सुशील कपूर, चंद्रकेश निगम, बालकृष्ण रूंगटा, बद्री अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, महेश पोद्दार, दिलीप मल्होत्रा ने खुशी जताई है। चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने जीएसटी की नई व्यवस्था को व्यापारियों के हित में बताया है। पूर्वाचल उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मणिनाथ गुप्ता ने नई व्यवस्था पर केंद्र सरकार का आभार जताया है।

नई व्यवस्था से व्यापार को मिलेगी मजबूती

राजेश तुलस्यान का कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद से ही सरकार की ओर से अब तक तमाम रियायतें मिल चुकी हैं। नई व्यवस्था व्यापार को और मजबूत करेगी। राजेश नेभानी का कहना है कि डेढ़ करोड़ रुपये के कारोबार को समाधान के दायरे में लाने से व्यापारियों को कई तरह की लिखा-पढ़ी से मुक्ति मिल जाएगी। मनीष चांदवासिया ने कहा कि 40 लाख रुपये तक के कारोबार को जीएसटी के दायरे से बाहर रखकर केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ी सहूलियत दी है। वहीं इशरत सिद्दीकी का कहना है कि एक देश एक कर की भावना को लेकर लागू की गई जीएसटी से अब व्यापारियों को कोई दिक्कत नहीं है। नई व्यवस्था का स्वागत है। जबकि राजन पांडेय का कहना है कि 20 लाख का दायरा काफी कम था। इससे छोटे-छोटे व्यापारियों को परेशानी हो रही थी। अब व्यापार करना बहुत आसान हो जाएगा। वहीं सतीश जायसवाल का कहना है कि 40 लाख का दायरा और डेढ़ करोड़ रुपये तक के समाधान योजना से ज्यादातर व्यापारियों को लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों का बहुत फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी