चौरी चौरा से बाइक चोरी, संतकबीर में चालान-दो माह पूर्व चोरी हुई थी वाइक

विशुनपुरा बाबू निवासी महेंद्र माली की बाइक बीते 29 दिसंबर को बरामदे से चोरी हो गई थी। रविवार को महेंद्र के मोबाइल पर बाइक चालान का मैसेज आया। मैसेज से महेंद्र को जानकारी हुई कि उसकी बाइक का संतकबीनगर जिले में आनलाइन चालान हुआ है।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:15 PM (IST)
चौरी चौरा से बाइक चोरी, संतकबीर में चालान-दो माह पूर्व चोरी हुई थी वाइक
वाहन चेकिंग का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाबू गांव से दिसंबर माह में चोरी हुई बाइक संतकबीरनगर में चालान हुआ है। वाहन स्वामी को इसकी जानकारी आनलाइन चालान के जरिये हुई है। चौरी चौरा पुलिस का कहना है कि वह वाहन का पता लगाने के लिए संतकबीरनगर जाएगी। 

विशुनपुरा बाबू निवासी महेंद्र माली की बाइक बीते 29 दिसंबर को बरामदे से चोरी हो गई थी। महेंद्र ने 11 जनवरी को थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करया। रविवार को महेंद्र के मोबाइल पर बाइक चालान का मैसेज आया। मैसेज से महेंद्र को जानकारी हुई कि उसकी बाइक का संतकबीनगर जिले में आनलाइन चालान हुआ है। उन्होंने इसकी जानकारी विवेचक व चौरी चौरा थाने के उप निरीक्षक राजेंद्र यादव को दिया। विवेचक का कहना है कि संतकबीरनगर जाकर वाहन का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि वाहन का आनलाइन चालान हुआ है। मैनुअल चालान होने पर यह आसानी से पता चलता कि बाइक कहां है। फिर भी संतकबीरनगर जाकर बाइक पता करने की कोशिश की जाएगी।

दुष्कर्म के मामले में पांच माह बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं

कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच माह बाद भी आरोपितों चार्जशीट न्यायालय में दाखिल नहीं की है। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया है। वह लगातार उसे धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अनूप दुबे, हर्षवर्धन दूबे, आशुतोष दूबे, शत्रुधन शुक्ला के विरुद्ध कैंट थाना पुलिस ने बीते अगस्त माह में मुकदमा भी दर्ज किया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपितों ने उसे कई बार मारा-पीटा, धमकी दी। इसे लेकर एनसीआर भी दर्ज है। पीडि़ता ने एडीजी को प्रार्थना देकर मामले के विवेचक बदलने व उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। 

chat bot
आपका साथी