आक्रोशित पंचायत सचिवों ने बंद करा दिया ब्‍लाक मुख्‍यालय, जानिए पूरा मामला

हैंसर बाजार ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन सिंह को कक्ष में बुलाकर बुरी तरह मारने-पीटने के मामले में पंचायत सचिवों में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालय पर ताला जड़ दिया गया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:05 AM (IST)
आक्रोशित पंचायत सचिवों ने बंद करा दिया ब्‍लाक मुख्‍यालय, जानिए पूरा मामला
हैंसर ब्लाक पर पसरा सन्नाटा । जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : संतकबीर नगर जिले में पूर्व ब्लाक प्रमुख के द्वारा हैंसर बाजार ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन सिंह को कक्ष में बुलाकर बुरी तरह मारने-पीटने के मामले में पंचायत सचिवों में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालय पर ताला जड़ दिया गया। इससे सरकारी कार्य पर बुरा असर पड़ा।

कई ब्‍लाक मुख्‍यालय पर रही तालाबंदी

मेंहदावल प्रतिनिधि के अनुसार उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर मेंहदावल, सांथा व बेलहरकला ब्लाक मुख्यालय पर तालाबंदी रही। इससे ब्लाक मुख्यालय पर आने वाले फरियादियों को निराश घर लौटना पड़ा। इसके अलावा ब्लाक मुख्यालय पर आने वाले प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेमरियावां प्रतिनिधि के अनुसार सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय के गेट पर पंचायत सचिवों ने ताला जड़ दिया। उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ प्रशासन व पुलिस सख्त कार्रवाई करें। यदि दोषी के खिलाफ दो दिन के अंदर जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई तो सभी ब्लाककर्मी ब्लाक मुख्यालय पर ताला जड़कर जिले पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।

सरकारी कार्य का बहिष्‍कार कर चले गए जिला मुख्‍यालय

धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई से आक्रोशित पंचायत सचिव हैंसर बाजार ब्लाक मुख्यालय के गेट पर ताला जड़ दिए। सरकारी कार्य का बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालय चले गए। कंचनपुर गांव के रामस्वरूप, सियर गांव के जग्गू, औराडांड़़ गांव के शंभू ने बताया कि वे परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए ब्लाक मुख्यालय पर आए थे। ब्लाक मुख्यालय में पूरे दिन ताला लटका रहा । इसकी वजह से उन्हें निराश घर वापस लौटना पड़ा।

सेमरियावां में प्रधान संघ के चुनाव में हंगामा

सेमरियावां ब्लाक के सभागार में प्रधान संघ के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ। आपसी विरोध के चलते प्रधान दो गुटों में बट गए। दो अलग-अलग प्रधान ब्लाक अध्यक्ष के रूप में चयनित कर लिए गए। इसको लेकर दिनभर तरह-तरह की चर्चा होती रही। सेमरियावां ब्लाक के सभागार में प्रधान संघ के चुनाव को लेकर बैठक चल रही थीं। ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए ग्राम पंचायत देवरियालाल के प्रधान साजिद खान व तिलजा के प्रधान मो. इनामुल्लाह कुरैशी ने अपनी उम्मीदवारी पेश की। दोनों उम्मीदवारों ने अपना पक्ष रखा। इसी बीच अगया के प्रधान प्रतिनिधि हबीबुर्रहमान ने मो. साजिद खान के नाम का प्रस्ताव किया।

chat bot
आपका साथी