Nepal News: नेपाल में सशस्त्र पुलिस व नागरिकों में झड़प, चार की मौत- 47 घायल

पडोसी देश नेपाल के रुपनदेही जिले में बुटवल कस्बे के पास मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस फोर्स और स्‍थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। हालात बेकाबू होता देख नेपाली सशस्‍त्र बल ने नागरिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:20 AM (IST)
Nepal News: नेपाल में सशस्त्र पुलिस व नागरिकों में झड़प, चार की मौत- 47 घायल
नागरिकों के साथ झडप में घायल नेपाली सशस्‍त्र बल के जवान। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पडोसी देश नेपाल के रुपनदेही जिले में बुटवल कस्बे के पास मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस फोर्स और स्‍थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। हालात बेकाबू होता देख नेपाली सशस्‍त्र बल ने नागरिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें तीन नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल एक अन्य नागरिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिंसक झड़प में कुल 47 लोग घायल हुए हैं। 

एसपी समेत 16 पुलिसकर्मी भी हुए घायल

घायलों को इलाज के लिए भैरहवा स्थित यूनिवर्सल कालेज आफ मेडिकल एन्ड साइंस में भर्ती कराया गया है। नेपाल सशस्त्र बल के एसपी राजेश उप्रेती समेत 16 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मृतकों में सिर्फ एक व्यक्ति की पहचान हो पाई है। जो कि कपिलवस्तु के बानगंगा नगरपालिका के वार्ड 10 का निवासी रमेश परियार बताया जा रहा है। तीन अन्‍य मृतकों की शिनाख्‍त कराने की कोशिश की जा रही है।

तनावगस्‍त इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

रुपनदेही जिला प्रशासन ने मोतीपुर क्षेत्र के तनाव ग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब पुलिस प्रशासन मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र के हरिपुर, शिवनगर व दक्षिणी बुटवल के उपमहानगर पालिका के औद्योगिक कॉरिडोर भूमि में अतिक्रमण हटाने पहुंची। स्थानीय लोग अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे।

नेता की गिरफ्तारी पर भडके नागरिक

विवाद तब उग्र हो गया जब विरोध का नेतृत्व कर रहे नागरिक हिमाल राना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके उपरांत आक्रोशित हुए लोगों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। फिर पुलिस ने भी आक्रोशित भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। रुपनदेही जिला के सीडीओ ऋषीराम तिवारी का कहना है कि बुटवल के मोतीपुर क्षेत्र के तनावपूर्ण क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। झड़प में चार लोगों की मौत हुई है। उन्‍होंने स्थिति को तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया है। इस बीच सीमा पार हुई झडप को देखते हुुुए भरतीय सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने चौकसी बढा दी है।

chat bot
आपका साथी