गोरक्षनाथ, दिग्विजयनाथ व अवेद्यनाथ के नाम पर भी मिलेंगे पदक, जानें-कहां हुई है व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को तीन और स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावियों के नामों की घोषणा कर दी। 23 अक्टूबर को दीक्षा समारोह में चयनित मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 11:00 PM (IST)
गोरक्षनाथ, दिग्विजयनाथ व अवेद्यनाथ के नाम पर भी मिलेंगे पदक, जानें-कहां हुई है व्‍यवस्‍था Gorakhpur News
गोरक्षनाथ, दिग्विजयनाथ व अवेद्यनाथ के नाम पर भी मिलेंगे पदक, जानें-कहां हुई है व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षा समारोह में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के नाम पर भी स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

स्‍वर्ण पदक पाने वाले मेधावियों के नामों की घोषणा

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को तीन और स्वर्ण पदक पाने वाले मेधावियों के नामों की घोषणा कर दी। 23 अक्टूबर को दीक्षा समारोह में चयनित मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।

इन्‍हें मिलेगा स्‍वर्ण पदक

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार अंकित कुमार विश्वकर्मा को वर्ष 2019 में  अतिविशिष्ट शोध प्रकाशन करने के लिए महायोगी गुरु गोरक्षनाथ स्वर्ण प्रदान प्रदान किया जाएगा। सूरज चौहान पुत्र जय गोविंद चौहान को वर्ष 2019 में स्नातक स्तर पर शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर उपलब्धियों में समस्त महाविद्यालयों समेत विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। सुमन सिंह पुत्री विजय बहादुर सिंह को वर्ष 2019 में स्नातकोत्तर स्तर पर शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर उपलब्धियों में समस्त महाविद्यालयों समेत विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी