अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बास्केटबाल प्रतियोगिता कल से, जुटेंगी देशभर की नौ टीमें

29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बास्केटबाल प्रतियोगिता (पुरुष) सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 23 नवंबर से शुरू होगी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे सहित देशभर से भारतीय रेलवे की नौ टीमें भाग लेंगी।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 03:23 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 04:52 PM (IST)
अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बास्केटबाल प्रतियोगिता कल से, जुटेंगी देशभर की नौ टीमें
गोरखपुर में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बास्केटबाल प्रतियोगिता। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। 29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बास्केटबाल प्रतियोगिता (पुरुष) सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 23 नवंबर से शुरू होगी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे सहित देशभर से भारतीय रेलवे की नौ टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय रेलवे बास्केटबाल की टीम चयनित होगी। चयनित टीम आल इंडिया पुलिस गेम्स में भाग लेगी।

अपर महाप्रबंधक करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार प्रतियोगिता का उदघाटन अपराह्न 3.30 बजे अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल करेंगे। अंतिम दिन समापन अवसर पर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि होंगे। जो शाम 6.30 बजे विजेता और उपविजेता टीम तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करेंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल की नौ टीमें भाग लेंगी।

सभी जोन, आरपीएफ व नई दिल्‍ली की टीम होगी शामिल

जिसमें मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे तथा मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे सहित रेलवे सुरक्षा विशेष बल और नई दिल्ली की टीम सम्मिलित है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहें है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में से भारतीय रेलवे टीम का चयन किया जायेगा, जो आल इंडिया पुलिस गेम्स में शामिल होगी।

हत्या की कोशिश करने का आरोपित गिरफ्तार

कैंट पुलिस ने शनिवार की दोपहर हत्या की कोशिश करने वाले आरोपित डंपी उर्फ प्रशांत चौहान को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक कैंट मुधपनाथ मिश्रा ने बताया बेतियाहाता में रहने वाले आरोपित के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी व हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज था।

chat bot
आपका साथी