16 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

गोरखपुर : यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 16 एक्सप्रेस गाड़ियों में अि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2017 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2017 01:16 AM (IST)
16 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
16 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

गोरखपुर : यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 16 एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने दी।

- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से 14 जनवरी तक गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल- गोरखपुर एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से 15 जनवरी तक पनवेल से एसी टू टियर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

- 15067 गोरखपुर-बाद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर से 17 जनवरी तक गोरखपुर से तथा 15068 बाद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर से 19 जनवरी तक बाद्रा टर्मिनस से एसी टू टियर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

- 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से 15 जनवरी तक गोरखपुर से तथा 15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर से 16 जनवरी तक एलटीटी से एसी टू टियर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

- 15104/15103 मंडुवाडीह-गोरखपुर-मंडुआडीह इण्टरसिटी एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से 15 जनवरी तक दोनों स्टेशनों से साधारण श्रेणी के दो-दो कोच लगाए जाएंगे।

- 15119/15120 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से 15 जनवरी तक दोनों स्टेशनों से साधारण श्रेणी के दो-दो कोच लगाए जाएंगे।

- 15106 गोरखपुर-छपरा इण्टरसिटी एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से 15 जनवरी तक गोरखपुर से तथा 15105 छपरा- गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर से 16 जनवरी तक छपरा से साधारण श्रेणी के दो-दो कोच लगाए जाएंगे।

- 15103 गोरखपुर-मंडुवाडीह इण्टरसिटी एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर से 16 जनवरी तक गोरखपुर से साधारण श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे।

122531/122532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से 15 जनवरी तक दोनों स्टेशनों से एसी टू टियर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी