रात भर तीन बच्‍चों के साथ घर के बाहर बैठी रही महिला, जानें-क्‍या हुआ था Gorakhpur News

प्रियंका के अनुसार लाकडाउन के पहले वह अपने तीनों बच्‍चों के साथ अपने मायके गई थी। कुछ दिन बाद पति के मोबाइल नंबर पर फोन करने लगी तो वह फोन नहीं उठा रहे थे। ससुराल के लोग भी उसका फोन नहीं उठा रहे थे।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 03:30 PM (IST)
रात भर तीन बच्‍चों के साथ घर के बाहर बैठी रही महिला, जानें-क्‍या हुआ था Gorakhpur News
अपराध के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। शाहपुर थाने के आवास विकास कालोनी की एक महिला अपने तीन बच्‍चों के साथ रात भर घर के बाहर बैठी रही। महिला ने ससुरालियों पर बेरुखी का आरोप लगाया है। शाहपुर थाने की असुरन चौकी पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर उसके भाई के घर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि उसका पति बाहर काम करता है। तीन दिन के भीतर वह यहां आ जाएगा। उसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर बात की जाएगी। 

शाहपुर आवास विकास कालोनी निवासी जय प्रकाश यादव की शादी 19 वर्ष पूर्व संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के बसियाजोत की प्रियंका यादव से हुई थी। प्रियंका व जयप्रकाश से तीन बच्‍चे हैं। उसकी बड़ी बच्‍ची 17 वर्ष की, बेटा 14 व 10 वर्ष का है। प्रियंका के अनुसार लाकडाउन के पहले वह अपने तीनों बच्‍चों के साथ अपने मायके गई थी। कुछ दिन बाद पति के मोबाइल नंबर पर फोन करने लगी तो वह फोन नहीं उठा रहे थे। ससुराल के लोग भी उसका फोन नहीं उठा रहे थे।

इसलिए आई थी ससुराल

उन्होंने बताया कि बेटी की 10वीं की परीक्षा करीब होने के कारण वह शनिवार शाम संतकबीरनगर से तीनों बच्‍चों को साथ लेकर आवास विकास कालोनी पहुंची तो ससुराल के लोगों ने घर में नहीं घुसने दिया। ऐसे में वह तीनों बच्‍चों को लेकर घर के बाहर बैठ गई। ससुराल के लोग कुछ देर बाद घर में ताला बंद करके फरार हो गए। महिला रात भर बच्‍चों के साथ घर के बाहर बैठी रही।

पुलिस ने महिला को भाई के पास भेजा

सुबह डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन महिला को थाने ले जाने की बाह कहकर वह चली गई। असुरन चौकी प्रभारी अरविंद राय का कहना है कि महिला को समझा-बुझाकर उसके भाई के यहां भेज दिया गया है। उनके पति से बात हुई है। वह कहीं बाहर रहते हैं। वह तीन दिन के भीतर चौकी पर आ जाएंगे। उनके आने पर दोनों पक्षों से बात की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी