Gorakhpur Coronavirus News: गोरखपुर में 27 संक्रमितों की मौत, 1015 नए मरीज मिले

गोरखपुर में गुरुवार को केवल बीआरडी मेडिकल कालेज में 27 मौतें हुईं। इसमें 13 मरीज गोरखपुर के थे। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1015 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 611 शहर के हैं। जिले में अब तक 40418 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 08:55 AM (IST)
Gorakhpur Coronavirus News: गोरखपुर में 27 संक्रमितों की मौत, 1015 नए मरीज मिले
गोरखपुर में कोरोना संक्रमित 27 लोगों की मौत हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को केवल बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में 27 मौतें हुईं। इसमें 13 मरीज गोरखपुर के थे। हालांकि सभी मौतें पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ एक मौत की सूचना जारी की है। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1015 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 611 शहर के हैं। जिले में अब तक 40418 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 438 की मौत हो चुकी है। 29722 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 10258 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

इनकी हुई मौत

गोरखपुर के 80 वर्षीय व्यक्ति, डड़ियापार निवासी 54 वर्षीय, गगहा के 48 वर्षीय व्यक्ति व मोहनापुर की 51, गायत्रीपुरम की 50, कैंपियरगंज की 77, हरपुर की 34 वर्षीय महिला बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थीं। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। इसी वार्ड में भर्ती गोरखनाथ, खोराबार की एक-एक महिला तथा कदरा, राघोपट्टी, राप्तीनगर व कैंपियरगंज के एक-एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। इसके अलावा इसी वार्ड में इलाज करा रहे देवरिया के छह, कुशीनगर के एक, महराजगंज के चार, संत कबीर नगर व गाजीपुर के एक-एक व्यक्ति ने अंतिम सांस ली। एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हो गई।

3717 को पहली व 3693 को लगाई गई दूसरी डोज

कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में गुरुवार को 84 बूथों पर लोगों को टीका लगाया गया। 8400 लोगों को लगाने का लक्ष्य था लेकिन 7410 लोग बूथों पर पहुंचे। सभी को वैक्सीन की डोज दी गई। इसमें 3717 को पहली व 3693 को दूसरी डोज लगाई गई। बूथों पर उत्सव व उल्लास का माहौल था। शाम तक किसी की तबीयत खराब नहीं हुई।

टीकाकरण सुबह 10 बजे शुरू हुआ। गेट पर सुरक्षाकर्मी परिचय पत्र जांच कर रहे थे। अंदर जाने पर सत्यापन के बाद टीका लगाया जा रहा था। इसके बाद 30 मिनट आब्जर्वेशन कक्ष में उन्हें बैठाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मानक के अनुसार टीकाकरण करने का निर्देश दिया। बीआरडी मेडिकल कालेज में प्राचार्य डा. गणेश कुमार व जिला महिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. माला कुमारी सिन्हा ने निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी