पहले दिन सिर्फ 20 फीसद छात्र पहुंचे स्कूल

देवरिया में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पढ़ाई शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:09 AM (IST)
पहले दिन सिर्फ 20 फीसद छात्र पहुंचे स्कूल
पहले दिन सिर्फ 20 फीसद छात्र पहुंचे स्कूल

देवरिया, जेएनएन। सात माह बाद सोमवार को जिले के माध्यमिक स्कूल खुल गए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र मास्क लगाकर आए। विभागीय लोगों के मुताबिक, अभिभावकों से सहमति लेकर पहले दिन करीब 20 फीसद छात्र स्कूल पहुंचे। वहीं कई जगहों पर छात्रों के स्वागत में स्कूलों को सजाया गया था। छात्र इसे देखकर उत्साहित नजर आए।

शासन के निर्देश पर दो पाली में स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। पहली पाली में कक्षा नौ व दस, दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के छात्रों को बुलाया गया था। जिले के अधिकतर स्कूल खुल गए। गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिग के साथ ही हाथों को सैनिटाइज कराया गया। स्कूलों में छह फीट की दूरी पर छात्रों को बैठाया गया। पहले दिन स्कूल आने वाले छात्रों में उत्साह दिखा। कलिद इंटर कालेज, गुरुकुल मिशन स्कूल में बच्चों के स्वागत में स्कूल को गुब्बारे से सजाया गया था।

संयुक्त निदेशक ने जाना हाल

संयुक्त निदेशक माध्यमिक गोरखपुर योगेंद्रनाथ सिंह ने 11 माध्यमिक स्कूलों का हाल जाना। उन्होंने अशोक इंटर कालेज डुमरी, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, चंद्रशेखर इंटर कालेज देवगांव, सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज सिरसिया, थापर इंटर कालेज बैतालपुर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्रों की उपस्थिति देखी। अभिभावकों के सहमति पत्र की भी जांच की। इसके अलावा स्कूल परिसर की साफ-सफाई, फर्नीचर व अन्य संसाधनों का हाल जाना। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक पीके शर्मा ने महराजा अग्रसेन इंटर कालेज, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज, प्रेस्टिज इंटर कालेज, कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कालेज आदि का निरीक्षण किया। एडीआइओएस राम हुजूर, जीआइसी उप प्रधानाचार्य महाश्रय शर्मा व महेंद्र प्रसाद ने भी विद्यालयों का निरीक्षण किया।

पहले दिन 20 फीसद छात्रों की उपस्थिति रही। स्कूलों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए बच्चों को छह फीट की दूरी पर बैठाया जा रहा है। पहले दिन बच्चों में उत्साह देखा गया।

पीके शर्मा, डीआइओएस

chat bot
आपका साथी