विश्वविद्यालय का परीक्षाफल घोषित

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के क्रम म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 06:53 PM (IST)
विश्वविद्यालय का परीक्षाफल घोषित
विश्वविद्यालय का परीक्षाफल घोषित

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के क्रम में शनिवार को 17 और परिणाम जारी किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कालेजों द्वारा नामिनल रोल भेजे जाने में की जा रही हीलाहवाली के चलते रिजल्ट घोषित होने की गति को अपेक्षानुरूप तेज नहीं किया जा पा रहा है। रिजल्ट उन्हीं परीक्षार्थियों के घोषित किए जा रहे हैं, जिनका शुल्क जमा है। विस्तृत परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

बीकाम तृतीय वर्ष

- बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर

-------

एमए (समाजशास्त्र) द्वितीय वर्ष

- विश्वनाथ राय काकंद महाविद्यालय खुखुन्दू ,देवरिया

- किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय पैकौली, हाटा, कुशीनगर

- बच्चा चन्द स्मारक द्वाबा विकास महाविद्यालय, ओनापार, बेलघाट, गोरखपुर

- कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी स्मारक महाविद्यालय, बालेन्द्रपुरी, डुमरीखास, गोरखपुर

- प्यारी देवी राजित महाविद्यालय, तिलौरा, पाली, सहजनवा, गोरखपुर

- वीर बहादुर सिंह महाविद्यालय हरनहीं (महुरांव), गोरखपुर

- भवानी प्रसाद पांडेय महाविद्यालय करीमनगर, गोरखपुर

- नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज, गोरखपुर

---------

एमए (अर्थशास्त्र) द्वितीय वर्ष

- मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपाररानी, देवरिया

---------------------

एमए (राजनीति शास्त्र) द्वितीय वर्ष

- डीएवी पीजी कालेज, गोरखपुर

- वीर बहादुर सिंह महाविद्यालय हरनहीं (महुरांव), गोरखपुर

-----------------------

एमए (अंग्रेजी ) द्वितीय वर्ष

- बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय, नगर पंचायत भटनी, देवरिया

chat bot
आपका साथी