कई क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली

गोरखपुर : व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को चार से छह घंटे बिजली गुल रहे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 02:00 AM (IST)
कई क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
कई क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली

गोरखपुर : व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को चार से छह घंटे बिजली गुल रहेगी।

गोरखनाथ उपखंड के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र इंडस्ट्रियल इस्टेट से निकलने वाले 11 केवी गोरखनाथ पूर्वी फीडर से जुड़े मोहल्ले नथमलपुर, जाहिदाबाद, गोरखनाथ, चक्सा हुसैन, नौरंगाबाद आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 से सायं पांच बजे तक बाधित रहेगी।

गोरखनाथ क्षेत्र के उपखंड अधिकारी (एसडीओ) राजेश प्रजापति ने बताया कि स्काडा योजना के अंतर्गत विकास कार्य कराने के कारण उक्त अवधि में आपूर्ति बाधित रहेगी।

वहीं मेडिकल कालेज से चरगांवा व शेंट्टी फीडर की तरफ नया ट्रांसफार्मर शुरू किए जाने के कारण सुबह 11 से तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

राप्तीनगर के उपखंड अधिकारी वाइके चतुर्वेदी ने बताया कि हरसेवकपुर नंबर दो, चरगांवा, रेल बिहार फेज वन, मेडिकल कालेज गेट के समीप क्षेत्र, शक्तिनगर, बजरंग धाम, महादेव पुरम आदि क्षेत्रों में उक्त अवधि में आपूर्ति बाधित रहेगी।

अधीक्षण अभियंता एके सिंह के मुताबिक 33केवी दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड, 11 केवी बरगदवां व 11 केवी राजेंद्र नगर में भी सुबह 11 से चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

एसडीओ गोलघर चंद्रशेखर चौरसिया के मुताबिक 33 केवी विश्वविद्यालय फीडर, 11 केवी मोहद्दीपुर प्रथम व द्वितीय फीडर के अंतर्गत आने वाले मुहल्लों में सुबह 10 से सायं चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी