बैंक से घर जा रही महिला को पीटकर 15 हजार लूटे

गोरखपुर : गोला थाना क्षेत्र के चंदौली गेट के पास तरयापार गांव की निवासी एक महिला को पीटकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 12:54 AM (IST)
बैंक से घर जा रही महिला को पीटकर 15 हजार लूटे
बैंक से घर जा रही महिला को पीटकर 15 हजार लूटे

गोरखपुर : गोला थाना क्षेत्र के चंदौली गेट के पास तरयापार गांव की निवासी एक महिला को पीटकर बदमाश 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। बदहवास महिला को राहगीरों ने घर पहुंचाया। घर पहुंचकर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

लूट की शिकार सुभावती पत्नी मोतीलाल यादव का कहना था कि गुरुवार को वह अपनी अपनी बेटी के साथ भारतीय स्टेट बैंक गोला से 15 हजार रुपये निकाल कर वापस घर जा रही थी। चंदौली गेट के पास जीप से उतरकर पैदल ही जाने लगी तभी मुंह बांधे बाइक सवार दो युवक पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने महिला से पर्स मांगा। मना करने पीट दिया, जिससे महिला गिर पड़ी। उसके बाद बैग लेकर वे फरार हो गए। पर्स में रुपये के साथ पासबुक भी था।

महिला कहना था कि पुलिस कंट्रोल रूम को कई बार घटना की सूचना देने का बार प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजनाथ ¨सह ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की। कूड़ा फेंकने के विवाद में मारपीट

गोरखपुर : चिलुआताल के बरगदवा गांव में गुरुवार को कूड़ा फेंकने के विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने नामजद तहरीर दी है।

चिलुआताल संवाददाता के अनुसार बरगदवा निवासी वीरेंद्र यादव और रामदरस का घर अगल-बगल है। इस मामले में एक पक्ष के मुकेश, रामदेई व प्रियंका तथा दूसरे पक्ष ने वीरेंद्र, चंदा व उनके दो पुत्रों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी