दिन भर बैठे रहे, नहीं मिला काम

गोरखपुर: यातायात कार्यालय के सामने चुंगी पर रोजी-रोटी के लिए जुटने वाले श्रमिकों को काम पर लेने कोई

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 01:57 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 01:57 AM (IST)
दिन भर बैठे रहे, नहीं मिला काम

गोरखपुर: यातायात कार्यालय के सामने चुंगी पर रोजी-रोटी के लिए जुटने वाले श्रमिकों को काम पर लेने कोई नहीं आया। वाहनों से सरिया व अन्य ठोस सामान उतारने-चढ़ाने वाले श्रमिक को पूरे दिन काम नहीं मिला। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रमिक रोजाना की तरह सुबह यहां पहुंचे, लेकिन इधर-उधर समय बीताने के बाद अपने-अपने घर को लौट गए।

यहां काम के इंतजार में कैंपियरगंज के मनीष, संतकबीर नगर के कोईल, पादरी बाजार के राम बाबू, बिहार के संतोष, महराजगंज के बांके लाल काम के इंतजार में बैठे रहे। यहां दो से अधिक श्रमिक रोज काम के लिए आते हैं और फिर विभिन्न क्षेत्रों में जाते हैं।

श्रमिकों ने बताया कि आठ से दस घंटे मेहनत कर चार-पांच सौ रुपये कमा लिया जाता है। काम न मिलने से बहुत नुकसान हुआ। गोरखनाथ मंदिर के पूर्वी गेट से पहले और बरगदवा के पास बाजार नहीं लगे, जिससे श्रमिकों को काम नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी