कुलाधिपति से मिलकर की कुलपति की शिकायत

गोरखपुर : विश्वविद्यालय बचाओ मंच के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कुलाधिपति राम नाईक से भेंट कर गोरखपु

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 02:04 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 02:04 AM (IST)
कुलाधिपति से मिलकर की  कुलपति की शिकायत

गोरखपुर : विश्वविद्यालय बचाओ मंच के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कुलाधिपति राम नाईक से भेंट कर गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ कार्रवाई का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल द्वारा कुलपति प्रो. अशोक कुमार पर नियमों- परिनियमों की मनमानी व्याख्या करने का आरोप लगाते हुए हाल के दिनों के विभिन्न निर्णयों की जांच कराने का आग्रह किया। मंच के सदस्य डा. प्रदीप राव ने बताया कि कुलाधिपति ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में डा.राजेश चंद्र मिश्र, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री कमलनयन तथा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजशाही आदि शामिल थे।

.................

कुलपति पर यह आरोप

- महाविद्यालयों की प्रबंध समिति में रक्त संबंधों की आपत्ति पर कार्यवाही पूर्वाग्रह के कारण।

- बीएड की सीटें कम करना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कालेजों को लाभ पहुंचाने की नीति।

- पत्रावलियां समयबद्ध निस्तारित नहीं की जाती और कालेजों से अनपेक्षित अपेक्षा की जाती है।

- शिक्षक संगठनों, कर्मचारियों, प्रबंधकों, प्राचार्यो में फूट डालने की कोशिश।

- स्नातक में लागू ओएमआर शीट आधारित परीक्षा प्रणाली नकल को बढ़ावा देने वाली।

- छात्र संगठनों के आयोजन प्रतिबंधित लेकिन विज्ञापन एजेंसियों से मिलकर होते हैं अश्लील आयोजन

chat bot
आपका साथी