जिला अस्पताल में नहीं हुआ मुफ्त अल्ट्रासाउंड

जागरण संवाददाता, गोरखपुर प्रदेश सरकार की घोषणा के बावजूद जिला अस्पताल में मुफ्त अल्ट्रासाउंड नहीं

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 09:21 PM (IST)
जिला अस्पताल में नहीं हुआ मुफ्त अल्ट्रासाउंड

जागरण संवाददाता, गोरखपुर

प्रदेश सरकार की घोषणा के बावजूद जिला अस्पताल में मुफ्त अल्ट्रासाउंड नहीं शुरू हुआ। पहले की तरह मंगलवार को भी मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए फीस देनी पड़ी।

सरकार ने एक सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मुफ्त कराने की घोषणा की थी। इससे आम लोग बेहद उत्साहित थे, लेकिन मंगलवार को ऐसे लोगों को निराश होना पड़ा। ओपीडी में पहुंचे मरीज डाक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड लिखने के बाद जब जांच कराने रीजनल डाइग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे तो उनको बताया गया कि पहले सौ रुपये की पर्ची लें, इसके बाद जांच होगी। मरीज व उनके परिजन लौट कर पर्ची लेकर जांच के लिए फीस जमा की। इसके बाद से उनका अल्ट्रासाउंड हुआ। मंगलवार को पचास से ज्यादा अल्ट्रासाउंड हुए।

-----

सरकार ने एक सिंतबर से मुफ्त अल्ट्रासाउंड की घोषणा की है, पर मंगलवार को इस संबंध में कोई शासनादेश नहीं होने से मुफ्त जांच नहीं हुई। शासनादेश का इंतजार शाम तक किया गया। दूसरे जिला अस्पतालों में भी इस संबंध में बात की गई। कहीं शासनादेश नहीं पहुंचा था। जैसे ही इस संबंध में आदेश आएगा उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जहां तक मरीज द्वारा इलाज के लापरवाही के आरोप का सवाल है तो इसकी कोई जानकारी नहीं हैं। यदि मरीज ने जानकारी दी होती उनकी शिकायत दूर करने की कोशिश की जाती।

डा. नवीन जैन, कार्यवाहक एसआइसी

जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी