रेलवे स्टेशन यार्ड में पटरी से उतरी मालगाड़ी

गोरखपुर : गोंडा की तरफ से आ रही मालगाड़ी शनिवार को रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में 'रूट रिले इंटरल

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 01:04 AM (IST)
रेलवे स्टेशन यार्ड में पटरी से उतरी मालगाड़ी

गोरखपुर : गोंडा की तरफ से आ रही मालगाड़ी शनिवार को रेलवे स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में 'रूट रिले इंटरलाकिंग केबिन' के पास रेल लाइन नंबर 8 पर पटरी से उतर गई। ट्रेनों का संचलन तो प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन यह लाइन लगभग 3 घंटे तक बाधित रही। ल्यूकस यान के जरिए उसे पटरी पर लाया गया।

मालगाड़ी शाम 5.40 के आसपास पश्चिमी यार्ड में लाइन नंबर 8 से होते हुए स्टेशन के अंदर जा रही थी। इसी बीच रूट रिले इंटरलाकिंग केबिन के पास मालगाड़ी के इंजन के पीछे से 8वें नंबर की बोगी के चार पहिये पटरी से उतर गए। जानकारी पर संबंधित रेलकर्मी मौके पर पहुंच गए। ल्यूकस यान के जरिए रात 8.15 बजे के आसपास बोगी को पटरी पर लाया गया। फिलहाल, पहियों के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल प्रशासन ने मामले को गंभीर से लेते हुए जांच के लिए डिप्टी स्तर के तीन अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। 2 मई को ही गोरखपुर- लखनऊ रूट पर स्वामीनारायण छपिया के पास मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए थे। लगभग आठ घंटे तक रेलवे रूट प्रभावित रहा।

chat bot
आपका साथी