केसीसी है, बीमा भी पर कागजात अधूरे

-सीडीओ की जांच में हुआ खुलासा, आठ सौ केसीसी धारकों में से सिर्फ सौ के ही कागजात पूरे -सीडीओ ने जता

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 10:25 PM (IST)
केसीसी है, बीमा भी पर कागजात अधूरे

-सीडीओ की जांच में हुआ खुलासा, आठ सौ केसीसी धारकों में से सिर्फ सौ के ही कागजात पूरे

-सीडीओ ने जताई आपत्ति, कहा कागजात ठीक कराएं बैंक

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : नियमानुसार उस हर किसान को बीमा होना चाहिए जिसका किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बना हो। बैंक प्रीमियम की रकम को केसीसी के लिए तय रकम से ही काट लेता है। पिछले वर्ष इसे लेकर शासन और कृषि विभाग ने अभियान भी चलाया था। कहा गया था कि हर केसीसी धारक का बीमा अनिवार्य रूप से होना चाहिए, पर बैंककर्मियों की लापरवाही से ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में केसीसी होने के बावजूद तमाम किसान बीमे की रकम से वंचित हो सकते हैं।

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत ने ऐसी ही गड़बड़ी पूर्वाचल ग्रामीण बैंक पिपराइच और स्टेट बैंक में पकड़ी। इन बैंकों में जांच के बाद पता चला कि 800 केसीसी धारकों में से सिर्फ 100 का ही नियमानुसार बीमा हुआ है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। निर्देश दिया कि फील्ड अफसर गांव में जाएं। उचित तरीके से संबंधित किसानों का फार्म भरवाएं ताकि किसानों को जरूरत पर उस बीमा का लाभ मिले जिसके लिए नियमानुसार उनसे प्रीमियम की रकम ली जाती है। सीडीओ ने इसके लिए जिले में अभियान चलाने की भी बात कही।

chat bot
आपका साथी