फोरहेंसिक लैब लखनऊ में भेजा जाएगा डीएनए टेस्ट

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : अब डीएनए टेस्ट के लिए नमूने फोरहेंसिक लैब लखनऊ में भेजे जाएंगे। इलाहाबा

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 01:39 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 01:39 AM (IST)
फोरहेंसिक लैब लखनऊ में भेजा जाएगा डीएनए टेस्ट

जागरण संवाददाता, गोरखपुर :

अब डीएनए टेस्ट के लिए नमूने फोरहेंसिक लैब लखनऊ में भेजे जाएंगे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद शासन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

निर्देश में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अरविंद कुमार ने कहा है कि डीएनए टेस्ट सभी सेम्पुल मसलन रक्त, समूल बाल, गुर्दा, स्वाब, शारीरिक स्राव, उत्तक, रक्त रंजित पदार्थ, कटे नाखून, दांत का एनामल आदि अब फोरहेंसिक लैब महानगर लखनऊ को भेजा जाएगा।

यह भी कहा गया है कि जो रोगी जिस चिकित्सक के पास पहली बार इलाज के लिए जाएगा वही उसका सेम्पुल लेकर और डीएनए टेस्ट के निर्धारित प्रारूप पर विवरण भरकर भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी