Summer Special Trains: पूर्वोत्तर रेलवे ने 10 दिन में चला दीं 121 समर स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की हुई चांदी

summer special trains रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही वहां से अनारक्षित समर स्पेशल चलाई जा रही हैं। जिन रूटों पर आरक्षित टिकटों की मांग बढ़ गई हैं और वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है उनपर अधिक से अधिक आरक्षित समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Publish:Fri, 19 Apr 2024 09:36 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 09:36 AM (IST)
Summer Special Trains: पूर्वोत्तर रेलवे ने 10 दिन में चला दीं 121 समर स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की हुई चांदी
यात्रियों की मांग को देखते हुए अभी और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।

HighLights

  • अभी और घोषित होंगी ट्रेनें, स्टेशन यार्ड में बिना वजह खड़ी नहीं होंगी एक भी रेक, लग्न व गर्मी में राहत
  • स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने पर स्लीपर को जनरल बनाकर चला दी जा रहीं अनारक्षित समर स्पेशल गाड़ियां

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लग्न और गर्मी की छुट्टी में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित विभिन्न रूटों पर करीब 10 दिन में 121 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है।

इनमें 14 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। यात्रियों की मांग को देखते हुए अभी और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। महाराष्ट्र और गुजरात के स्टेशनों पर (बलसाड़ और सूरत आदि) पूर्वांचल और बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर अनारक्षित (पैसेंजर) ट्रेनें चला दी जा रही हैं।

जनरल कोच के अभाव स्लीपर कोच लगाकर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। यद्यपि, गोरखपुर में इस तरह की स्थिति नहीं बनी है। अगर गोरखपुर में भी दिल्ली और मुंबई के यात्रियों की भीड़ बढ़ी तो अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- कहीं ‘साइकिल’ की हवा न निकाल दे ये अंतर्कलह, पहले बसपा और अब कांग्रेस का सहारा

बोर्ड का कहना है कि स्टेशन यार्ड में बिना वजह ट्रेन की एक भी रेक खड़ी नहीं होनी चाहिए। यात्रियाें की भीड़ बढ़ने पर बिना प्रस्ताव के अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जाए।

दरअसल, 17 अप्रैल से लग्न शुरू हो गया है। मई और जून में गर्मी की छुट्टी हो जाएगी। दिल्ली और मुंबई से गोरखपुर रूट पर लोगों का आवागमन बढ़ गया है। नियमित ट्रेनों का अभी से कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। वेटिंग टिकट के लिए मारामारी मची है। कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है। ऐसे में यह समर स्पेशल ट्रेनें लोगों को राहत पहुंचाएंगी। फिलहाल,

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही वहां से अनारक्षित समर स्पेशल चलाई जा रहीं। जिन रूटों पर आरक्षित टिकटों की मांग बढ़ गई हैं और वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है, उनपर अधिक से अधिक आरक्षित समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में आग का कहर, खेतों में लगी चिंगारी को बुझाने में जिंदा जल गए महिला व दो किसान

अनारक्षित ट्रेनें तो बोर्ड के बिना प्रस्ताव पर चल जा रहीं, लेकिन आरक्षित स्पेशल प्रस्ताव तैयार कर 24 घंटे के अंदर घोषित कर दी जा रही है।

यहां जान लें कि बोर्ड के नए नियमों के अनुसार ट्रेनों की रेक में 2 से 4 ही जनरल कोच लग रहे हैं। अनारक्षित समर स्पेशल चलाने के लिए रेलवे के पास पर्याप्त जनरल कोच नहीं रह गए हैं।

ऐसे में जनरल के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लोगों की सहूलियत के लिए रेलवे बोर्ड ने जनरल की जगह स्लीपर कोच लगाकर अनारक्षित ट्रेनें चलाने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

गोरखपुर से चलने वाली कुछ प्रमुख स्पेशल ट्रेनें

- 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल गोरखपुर से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरा में चलेगी।

- 09032 वलसाड-गोरखपुर-वलसाड अनारक्षित समर स्पेशल गोरखपुर से 20 अप्रैल दिन शनिवार को चलाई जाएगी।

- 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल साबरमती से 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 21 अप्रैल दिन रविवार को चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी