मुकदमे की नकल लेने जा रहे युवक की पिटाई

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पुलिस उप महानिरीक्षक डा. संजीव गुप्त के निर्देश पर लंबे समय बाद पिपराइच

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:21 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:21 AM (IST)
मुकदमे की नकल लेने जा रहे युवक की पिटाई

जागरण संवाददाता, गोरखपुर :

पुलिस उप महानिरीक्षक डा. संजीव गुप्त के निर्देश पर लंबे समय बाद पिपराइच में दर्ज हुए मुकदमें की नकल लेने जा रहे युवक को मंगलवार को रास्ते में रोक कर कुछ लोगों ने बुरी तरह मारा-पीटा और असलहा सटाकर धमकाया भी। उसने पिपराइच थाने पर घटना की जानकारी दी है।

जंगल तिनकोनिया नंबर-दो टोला लालाबाजार के अमित प्रजापति गोरखपुर में मजदूरी करता है। 24 सितम्बर की शाम को तकरीबन 7 बजे उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। अमित का आरोप है कि उसी दौरान उसकी भाभी व भतीजी अपशब्द कहते हुए दरवाजा तोड़कर घर में घुस गई और जबरदस्ती उसे जहर पिलाने की भी कोशिश कीं। बाद में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद वह ठीक हो गईं। अमित प्रजापति ने इस मामले में पिपराइच पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर डीआइजी से गुहार लगाई। डीआइजी के निर्देश के बाद भी पिपराइच पुलिस ने काफी दिनों बाद मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को दर्ज मुकदमें की नकल के लिए बुलाया। दोपहर में तकरीबन ढाई बजे वह नकल लेने जा रहा था कि रास्ते में 8-10 युवकों ने उसे रोककर बुरी तरह मारा-पीटा तथा असलहा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। मौके पर भीड़ एकत्र हो जाने से युवक भाग गए।

chat bot
आपका साथी