कर्मभूमि के चालक, गार्ड और एएसएम से पूछताछ

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 01:46 AM (IST)
कर्मभूमि के चालक, गार्ड और एएसएम से पूछताछ

गोरखपुर : कर्मभूमि एक्सप्रेस के चालक, गार्ड और सहायक स्टेशन मैनेजर (एएसएम) से गुरुवार को पूछताछ हुई। पूछताछ के लिए रेल प्रशासन ने यातायात निरीक्षक भटनी, सिग्नल निरीक्षक देवरिया और लोको निरीक्षक वाराणसी को नामित किया था। पूछताछ के बाद देर शाम जांच टीम ने संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर ली। अब, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि बुधवार की रात कर्मभूमि एक्सप्रेस को देवरिया में प्रयोग के तौर पर रुकना था। लेकिन, स्टेशन पर हरा सिग्नल था। ऐसे में चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। यात्री परेशान हो उठे। जब गार्ड शीतल प्रसाद को एहसास हुआ कि ट्रेन को रुकना है तो उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए वैक्यूम ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

chat bot
आपका साथी