एम्स के लिए प्रधानमंत्री को भेजे पोस्ट कार्ड

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:28 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:28 AM (IST)
एम्स के लिए प्रधानमंत्री को भेजे पोस्ट कार्ड

गोरखपुर : एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दूबे के नेतृत्व में यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य द्वार पर एम्स की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजे गए और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित होकर चार हजार पोस्ट कार्डो पर अपनी मांग लिखी। साथ ही बैनर पर एम्स के समर्थन में हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि पूर्वाचल के बीमारियों के कहर को देखते हुए एम्स गोरखपुर में स्थापित किया जाए। वाराणसी में तो पहले से ही बीएचयू है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शंभू नाथ यादव, प्रभात चंद्र मिश्र, शम्भू नाथ सिंह, एसएन चतुर्वेदी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

स्वास्थ्य संसाधन के लिए एम्स जरूरी

गोरखपुर में एम्स की मांग को लेकर पूर्वाचल एम्स सत्याग्रह समिति का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जीपी त्रिपाठी व संयोजक अंजनी शुक्ला ने कहा कि पूर्वाचल के विभिन्न हिस्सों के साथ ही बिहार व नेपाल से भी मरीज गोरखपुर में इलाज के लिए आते हैं। लेकिन संसाधनों के अभाव में गंभीर मरीजों का इलाज नहीं हो पाता। ऐसे में एम्स की सर्वाधिक आवश्यकता गोरखपुर में ही है। राधेश्याम श्रीवास्तव व केपी गुप्ता ने कहा कि यहां एम्स की स्थापना होने से सर्वाधिक गरीबों को इसका लाभ मिलेगा। समिति के महामंत्री नारद यादव ने कहा कि पूर्वाचल की जनता द्वारा प्रधानमंत्री से एम्स की मांग लगातार की जा रही है। विनीत मल्ल व फणींद्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि एम्स की मांग अब आंदोलन बन चुकी है। कार्यक्रम में विजय पाठक, संजीव जैन, विजय बहादुर यादव, कमलेश सिंह, उमेश चंद्र नायक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी