एनईआर की 3 ट्रेनों में साइड वेंडिंग

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:16 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:16 AM (IST)
एनईआर की 3 ट्रेनों में साइड वेंडिंग

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे से बनकर फिलहाल 17 एक्सप्रेस गाड़ियां ही चलती हैं। लेकिन, अभी तक सिर्फ 9 गाड़ियों में ही पेंट्रीकार की व्यवस्था है। यानी, इन गाड़ियों में नाश्ता और खाना उपलब्ध होता है। इसके अलावा 3 ऐसी गाड़ियां हैं, जिनमें साइड वेंडिंग है। यानी, इन गाड़ियों में मोबाइल नंबर 09044716422 पर नाश्ता और खाना बुक किया जा सकता है। निर्धारित स्टेशन पर यात्री को उपलब्ध हो जाएगा।

फिलहाल, पेंट्रीकार की अनियमितता को लेकर रेल प्रशासन सतर्क हुआ है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रोजाना अभियान चलाकर पेंट्रीकार की जांच हो रही है। पिछले सप्ताह ही अनियमितता पाए जाने पर पुष्पक और शिवगंगा एक्सप्रेस के खिलाफ 1-1 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया। रेल प्रशासन का कहना है कि यात्री जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार या साइड वेंडिंग की सुविधा है, उनसे ही खाद्य सामग्री की खरीदारी करें। अगर उनमें कोई अनियमितता मिलती है तो टोल फ्री नंबर 1800111321 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। तत्काल कार्रवाई होगी। ट्रेनों में चल रहे निजी खानपान सेवा के बारे में पूछे जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि रेलवे की जानकारी में नहीं है। किसी भी ट्रेन या स्टेशन पर आइआरसीटीसी के अलावा अन्य कोई भी निजी संस्था कार्यरत नहीं है। अगर इस तरह का मामला है तो जांच करा ली जाएगी। फिलहाल, स्टेशन और ट्रेनों में खानपान को लेकर जांच अभियान चलाया ही जा रहा है।

---

इन ट्रेनों में पेंट्रीकार

12541/12542 गोरखपुर- एलटीटी- गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 राप्ती सागर एक्सप्रेस, 12589/12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 12591/12592 गोरखपुर-बंगलुरू एक्सप्रेस, 15045/15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 12559/12560 शिवगंगा एक्सप्रेस, 12587/12588 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15097/15098 अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस।

---

इन ट्रेनों में साइड वेंडिंग

12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस, 12535/12536 गरीब रथ और 15035/15036 उत्तरांचल सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस।

chat bot
आपका साथी