मथुरा-छपरा सहित निरस्त रहेंगी 5 गाडि़यां

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 10:05 PM (IST)
मथुरा-छपरा सहित निरस्त रहेंगी 5 गाडि़यां

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित बैतालपुर-नूनखार रूट का नान इंटरलाकिंग (एनआइ) 22 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। अंतिम दिन जहां गोरखपुर-छपरा रूट पर 5 गाड़ियां निरस्त रहेंगी। वहीं, 3 ट्रेनों को रास्ते में ही रोककर चलाया जाएगा। लेकिन, किसी ट्रेन का मार्ग परिवर्तन नहीं होगा। यानी, सभी गाड़ियां पूर्व निर्धारित मार्ग से ही चलाई जाएंगी। हालांकि, 22 से ही अप और डाउन लाइन से गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी। लेकिन, ट्रेनों को कासन (नियंत्रित) पर ही चलाया जाएगा। 23 जुलाई से सभी ट्रेनों का आवागमन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार दुरुस्त हो जाएगा।

---

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

1- 21 को मथुरा से प्रस्थान करने वाली 15108 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस।

2- 21 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस।

3- 55019/55020 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

4- 55141/55142 गोरखपुर-नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

5- 55011/55012 सीवान-गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी।

---

रास्ते में रुककर

चलने वाली ट्रेनें

- 22 को गोरखपुर से चलने वाली 55149 गोरखपुर-मंडुआडीह सवारी गाड़ी भटनी से चलाई जाएगी।

- 22 को वाराणसी से चलने वाली 55120 वाराणसी-गोरखपुर सवारी गाड़ी भटनी में ही टर्मिनेट हो जाएगी।

- 22 को गोरखपुर से चलने वाली 55119 गोरखपुर-वाराणसी सवारी गाड़ी भटनी से चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी