संक्रामक रोगों का कहर, अब तक 137 भर्ती

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:06 AM (IST)
संक्रामक रोगों का कहर, अब तक 137 भर्ती

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : महानगर में संक्रामक रोग उल्टी-दस्त की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। संक्रामक रोग अस्पताल से लेकर प्राइवेट चिकित्सकों के यहां रोजाना बड़ी तादाद में नगर के विभिन्न मोहल्लों से मरीज पहुंच रहे हैं। संक्रामक रोग अस्पताल में अब तक 137 मरीज भर्ती हो चुके हैं।

नगर के बक्शीपुर, पादरी बाजार, अलीनगर, छोटेकाजीपुर, धर्मशाला, बख्तियार, महादेव झारखंडी, बसंतपुर, बड़गो, दाऊदपुर, बेतियाहाता, तुर्कमानपुर, ट्रांसपोर्टनगर, काजीपुर कला अलवापुर समेत अन्य मोहल्लों से संक्रामक रोग अस्पताल में मरीज आ रहे हैं। रोग का मुख्य कारण मोहल्लों में जगह-जगह व्याप्त गंदगी है।

सड़कों की पटरियों पर बड़ी संख्या में ठेलों पर चाट, पकौड़ी, फुलकी, इडली, डोसा, कटे फल, जूस व अन्य खाद्य पदार्थो की बिक्री हो रही है, सड़कों पर पड़ी गंदगी, मानव से लेकर पशुओं तक के अपशिष्ट सूखकर धूल के रूप में उड़कर खाद्य पदार्थो को दूषित कर रही है, लेकिन नगर निगम द्वारा कोई निरोधात्मक कार्य नहीं किया जा रहा है।

एक सप्ताह में भर्ती हुए मरीज

तारीख - मरीज संख्या

17 अप्रैल- 7

18 अप्रैल- 6

19 अप्रैल- 9

20 अप्रैल- 7

21 अप्रैल- 9

22 अप्रैल- 8

23 अप्रैल- 6

क्या बरतें सावधानी

- नाश्ता-भोजन करने से पहले हाथ को ठीक से साफ कर लें।

- खुले में रखे खाद्य पदार्थो का सेवन न करें।

- बासी भोजन का सेवन कदापि न करें।

- पानी उबालकर ठंडा करने के बाद प्रयोग करें।

- फ्रिज की सफाई हर दिन करें, तभी खाद्य पदार्थ रखें।

-

निरोधात्मक कार्य पर पूरा जोर : डा. अरुण कुमार

- नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरुण कुमार का कहना है कि निरोधात्मक कार्य पर पूरा जोर है। नालियों की सफाई, लार्वा मारने का कार्य हो रहा है। चूंकि खाद्य पदार्थो का कार्य अब खाद्य व अपमिश्रण विभाग के पास चला गया है, उनसे कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ही दूषित खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, वैसे विक्रेताओं को लगातार चेतावनी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी