छायाचित्रों से झांक रहा था ग्वालियर का दुर्ग

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:34 AM (IST)
छायाचित्रों से झांक रहा था ग्वालियर का दुर्ग

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : विश्व धरोहर दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राजकीय बौद्ध संग्रहालय में छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा ग्वालियर दुर्ग के कई कोणों से लिए दो सौ छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी में सन 1400 का शिलालेख, दुर्ग की सीमा, मानसिंह महल, गूजरी महल, घर-घर गेट आदि के चित्र शामिल थे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. भारत भूषण ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं, जनसामान्य तथा इतिहास व कलाप्रेमियों के लिए लाभप्रद होगी।

विशिष्ट अतिथि देवव्रत तिवारी ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है, इसे संरक्षित करने के लिए हम सभी को शपथ लेनी होगी। संग्रहालय के निदेशक डा. एके सिंह ने कहा कि संग्रहालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनी व व्याख्यान का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में विलुप्त हो रही ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित व संरक्षित करने की दिशा में यह प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर गोपाल चौधरी, आलोक राय, प्रवीण कुमार, अजय सोनकर, अरुण त्रिपाठी, डा. रूपेश कुमार सिन्हा, पल्टन राम, आरके जायसवाल, मनोज त्रिपाठी, कन्हैया मिश्र, उमेश्वर त्रिपाठी व शुभावती देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी