मौसम बदला, तेज बुखार ने ली एक और की जान

कर्नलगंज (गोंडा) : मौसम में हो रहे बदलाव के बीच बीमारियों ने दस्तक दे दी है। बुखार का कह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 10:45 PM (IST)
मौसम बदला, तेज बुखार ने ली एक और की जान
मौसम बदला, तेज बुखार ने ली एक और की जान

कर्नलगंज (गोंडा) : मौसम में हो रहे बदलाव के बीच बीमारियों ने दस्तक दे दी है। बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को तेज बुखार से एक किशोर की मौत हो गई। साथ ही 15 अन्य बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती है। इसमें से कुछ बुखार के तो कुछ डायरिया से ग्रसित है। बीमार बच्चों के इलाज के लिए टीमें लगाई गई हैं।

कर्नलगंज के ग्राम जहांगिरवा निवासी देवीदयाल शुक्ल का 16 वर्षीय पुत्र अर्चित शुक्ला को कई दिन से बुखार आ रहा था। जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। शनिवार को उसकी हालत बिगड़ी। जिस पर उसे सीएचसी कर्नलगंज लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए जांच कराया। रिपोर्ट संतोष जनक न होने से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा ने बताया की जांच कराने पर उसका प्लेटलेट सामान्य से कम पाया गया। उसकी हालात बिगड़ती देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। वहीं पर जिला अस्पताल में चिल्ड्रेन वार्ड फुल है, जिससे वार्ड के बाहर बरामदे में भी बेड डालकर मरीजों को भर्ती किया गया है। वार्ड फुल होने के कारण अब मौसम जनित बीमारियों के आ रहे मरीजों को हड्डी वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। सीएमएस डॉ. वीरपाल का कहना है कि बीमार बच्चों के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी