आंधी-बारिश में ढही दीवार, एक की मौत

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में हुई बारिश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:08 AM (IST)
आंधी-बारिश में ढही दीवार, एक की मौत
आंधी-बारिश में ढही दीवार, एक की मौत

गोंडा: मंगलवार की रात मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण शहरी इलाकों में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई। वहीं नवाबगंज के नरायनपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिर गई। जिसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान बिजली भी गुल रही।

शिवदयालगंज: नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नरायनपुर गांव निवासी 42 वर्षीय राजेंद्र मिट्टी की दीवार वाले छप्पर युक्त मकान में सो रहा था। रात में बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने के कारण मिट्टी की दीवार उसके ऊपर गिर गई। परिवारजनों की सूचना पर स्थानीय लोग एकत्र हुए। उन्होंने मलवे के नीचे दबे राजेंद्र को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि वह वहां अकेले सो रहा था। बाकी परिवारजन दूसरे घर में थे। घटना की जानकारी उन्हें सुबह हुई। ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। राजेंद्र मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था।

वहीं, बारिश के कारण शहरी इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। शहर के आवास विकास कॉलोनी की सविता, सूबी व रीना ने जलभराव की समस्या के निराकरण की मांग की है। वहीं, पंतनगर में भी जलभराव की समस्या से लोग परेशान दिखे। हालांकि प्रभारी ईओ अर्चना का कहना है कि जलभराव की जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, उसके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी