दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक निलंबित

दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक निलंबित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 11:40 PM (IST)
दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक निलंबित
दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक निलंबित

दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक निलंबित

संसू, गोंडा : पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीईओ की आख्या पर कार्रवाई की है। खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच सौंपी है। नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय रेहली के प्रधानाध्यापक अशोक यादव पर महिला शिक्षकों से अमर्यादित व अभद्र व्यवहार करने, डंडे से पीटने, महिला शिक्षक के ऊपर पानी फेंकने का आरोप लगा था। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज से जांच कराई। इसमें प्रधानाध्यापक प्रथम दृष्टया दोषी पाए। इसपर उनको निलंबित करके उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय खत्री से संबद्ध किया गया है। छपिया के खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह को जांच सौंपी गई है। तरबगंज के प्राथमिक विद्यालय धनौली के सहायक अध्यापक सुरेश कुमार पांडेय 18 अगस्त से स्कूल नहीं आ रहे हैं। यही नहीं, बीईओ के आदेशों का भी पालन नहीं करते। उनसे अनुपस्थिति को लेकर जवाब मांगा था लेकिन, उसका कोई उत्तर नहीं दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को रिपोर्ट भेजी थी। शिक्षक को निलंबित करके प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर माझा से संबद्ध किया गया है। वजीरगंज के बीईओ हर्षित पांडेय को जांच सौंपी गई है। परसपुर के कंपोजिट विद्यालय दुल्लापुर तरहर की सहायक अध्यापक कनकलता कनौजिया को पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन व मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन न कराने पर निलंबित किया गया है। इनको उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे सेठ से संबद्ध करके खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय को जांच सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीईओ की रिपोर्ट पर निलंबित किया गया। जांच अधिकारियों के आख्या प्रस्तुत करने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने किया निरीक्षण : बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने कर्नलगंज व हलधरमऊ ब्लाक के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेव में छात्रों से प्रश्न पूछा। छात्रों के लिए बने मध्यान्ह भोजन को चखा। शिक्षकों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने का निर्देश दिया। दत्तनगर, नहवा परसौरा में व्यवस्था देखी।

chat bot
आपका साथी