शिक्षक ने तैयार की प्रश्नोतरी एप, घर बैठे कर सकेंगे मूल्यांकन

परिषदीय स्कूल के शिक्षक ने बनाया पाठ्यक्रम आधारित प्रश्नोत्तरी एप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:03 AM (IST)
शिक्षक ने तैयार की प्रश्नोतरी एप, घर बैठे कर सकेंगे मूल्यांकन
शिक्षक ने तैयार की प्रश्नोतरी एप, घर बैठे कर सकेंगे मूल्यांकन

गोंडा : यदि आप बच्चे के अधिगम स्तर का मूल्यांकन करना चाहते हैं लेकिन, पाठ्यक्रम से प्रश्न नहीं बना पा रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। कर्नलगंज के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने एक एप तैयार किया है, जिसमें कक्षा एक से पांच के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम आधारित प्रश्न हैं। कोई भी इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर बच्चे का मूल्यांकन कर सकता है। शिक्षक ने इसमें हिदी, गणित, विज्ञान आदि विषयों के विभिन्न पाठ्यक्रम के 1600 प्रश्न डाउनलोड किया है। प्रश्न के उत्तर भी एप पर हैं। जिससे अभिभावक आसानी से बच्चे के दिए उत्तर का आकलन कर सकें। लॉकडाउन में तैयार किए प्रश्न

- प्रधानाध्यापक रवि प्रताप ने बताया कि मार्च में स्कूल बंद हो गए। लॉकडाउन में कहीं आना जाना नहीं था। ऐसे में कक्षा एक से पांच के छात्रों की किताबों का अध्ययन कर प्रश्न व उसके उत्तर तैयार किया। उसको गूगल पर अपलोड कर दिया है। अब इससे छात्र, शिक्षक व अभिभावक कोई भी प्रश्न उत्तर जान सकता है। शिक्षक ने किया सराहनीय कार्य

- शिक्षक ने सराहनीय कार्य किया है। इससे अधिगम स्तर के मूल्यांकन में मदद मिलेगी।

- डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, बेसिक शिक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी