सरयू नदी की आरती के साथ महोत्सव शुरू

गोंडा : भगवान वराह के अवतार स्थल सूकरखेत पसका के सरयू घाघरा संगम तट त्रिमुहानी घाट पर शनिवार को सरयू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:42 PM (IST)
सरयू नदी की आरती के साथ महोत्सव शुरू
सरयू नदी की आरती के साथ महोत्सव शुरू

गोंडा : भगवान वराह के अवतार स्थल सूकरखेत पसका के सरयू घाघरा संगम तट त्रिमुहानी घाट पर शनिवार को सरयू आरती के साथ तीन दिवसीय सूकरखेत महोत्सव एवं रामायण मेला शुरू हो गया। सनातन धर्म परिषद एवं तुलसी जन्मभूमि न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सरयू आरती में कल्पवास कर रहे बाबा कौशल दास, कन्हैया लाल दास, सांवलदास, अयोध्यादास, इंद्र प्रकाश शुक्ल, बाबा रामकुमार दास, राजकुमार दास, सचिन दास, दद्दन दास, शिव सहाय शुक्ल, संतोष दास, देवी प्रसाद शास्त्री, रामसेवक दास समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। दीपों को नदी में प्रवाहित किया गया। सनातन धर्म परिषद के अध्यक्ष स्वामी भगवदाचार्य की अगुवाई में तीन दिवसीय 36वां राष्ट्रीय रामायण मेला शुरू हो गया। पौष पूर्णिमा तक यहां रामनाम संकीर्तन के अलावा रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों पर विद्वान प्रकाश डालेंगे।

chat bot
आपका साथी