रोवर्स रेंजर्स ने सीखा टेंट निर्माण

गोंडा: स्काउट गाइड के प्रतिभागियों को सोमवार को गांठ बांधने के साथ ही टेंट लगाने का प्रशिक्षण दिया ग

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 09:41 PM (IST)
रोवर्स रेंजर्स ने सीखा टेंट निर्माण

गोंडा: स्काउट गाइड के प्रतिभागियों को सोमवार को गांठ बांधने के साथ ही टेंट लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ध्वज शिष्टाचार व प्राथमिक चिकित्सा के तौर तरीकों की जानकारी दी गई। शिविर का समापन मंगलवार को होगा।

सोमवार को सिविल लाइन स्थित रघुकुल विद्यापीठ में आयोजित स्काउट गाइड शिविर के चौथे दिन की शुरुआत ध्वज शिष्टाचार के साथ हुई। जिसमें रेंजर्स लीडर उमा पाठक ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग के नियम की शपथ दिलाई। शिविर प्रशिक्षक अशोक यादव ने प्रतिभागियों को किसी ऐसे स्थल पर प्रवास के तौर तरीकों की जानकारी दी, जहां पर रहने के लिए आवास की सुविधा नहीं है। यहां पर टेंट बनाने की कला प्रतिभागियों को सिखाई गई। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में निदेशक महेंद्र सिंह, नाहिद, नगमा, अनीता पांडेय, नेहा, माधुरी, सुरभि यादव, कौशल्या सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी