घर पर धावा बोल हमला व लूटपाट

गोंडा: मनकापुर कोतवाली के ऐलनपुर ग्रंट गांव निवासी लियाकत अली ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 30 Dec 2017 11:10 PM (IST)
घर पर धावा बोल हमला व लूटपाट
घर पर धावा बोल हमला व लूटपाट

गोंडा: मनकापुर कोतवाली के ऐलनपुर ग्रंट गांव निवासी लियाकत अली ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को अपनी पीड़ा सुनाकर विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने कहा है कि वह गरीब व भूमिहीन व्यक्ति है। वह अपने परिवार व बच्चों के साथ जीवन यापन घर पर रहकर कर रहा है। गत 28 दिसंबर को वह जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा रहा था, तभी गांव के दबंग विपक्षीगण एकजुट होकर उसके घर चढ़ आए और लाठी-डंडों तथा ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। विपक्षियों ने जमकर उन लोगों को मारा पीटा और 25 हजार रुपये, दो साइकिल तथा घर के अन्य सामान भी लूट ले गए। इसकी तहरीर कोतवाली में दी गई लेकिन विपक्षियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाई है कि विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाए। पीड़ित ने 30 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी उमेश कुमार ¨सह ने कोतवाल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी