ट्रेन को झंडी दिखाने की हसरत पर फिरा पानी

गोंडा : बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के बभनान में मनवर-संगम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की मंशा पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 10:16 PM (IST)
ट्रेन को झंडी दिखाने की हसरत पर फिरा पानी
ट्रेन को झंडी दिखाने की हसरत पर फिरा पानी

गोंडा : बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के बभनान में मनवर-संगम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की मंशा पर पानी फिर गया। ट्रेन निर्धारित समय से दस घंटे लेट हो गई। जिससे सांसद सभा को संबोधित कर बैरंग लौट गए।

शुक्रवार की सुबह 10:34 बजे मनवर-संगम एक्सप्रेस के बभनान पहुंचने का समय निर्धारित है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सांसद अपने दल बल के साथ बभनान रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन के प्रथम ठहराव पर हरी झंडी दिखाने के लिए तैयारी की गयी। जब पता चला कि ट्रेन दस घंटे विलंब से आएगी तो भाजपाइयों की सारी तैयारियों पर पानी फिर गया। मायूस चेहरे के साथ एक छोटी सी जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाकर सांसद अपने समर्थकों के साथ बैरंग लौट गए। कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक राघवेंद्र चतुर्वेदी, विनोद ¨सह,

राजेश ¨सह, आनंद ¨सह, प्रत्युष विक्रम ¨सह, जटाशंकर शुक्ल, रामफेर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

चलेगा जहाज

-सांसद ने कहा कि जल्द ही बनारस से कोलकाता तक मालवाहक जहाज शीघ्र चलेगी। जो लगभग 50 किलोमीटर तक बस्ती की सीमा में चलेगी। बस्ती के कलवारी में टर्मिनल बनना शुरू हो गया है। यहां से किसान व व्यापारी अपने माल को लोडकर बनारस व कोलकाता ले जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी