सेक्टरों व बूथ कमेटियों का मजबूती से करें पुनर्गठन

गोंडा : कार्यकर्ताओं की शक्ति के बल पर ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। अत: उनकी जिम्मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:22 PM (IST)
सेक्टरों व बूथ कमेटियों का मजबूती से करें पुनर्गठन
सेक्टरों व बूथ कमेटियों का मजबूती से करें पुनर्गठन

गोंडा : कार्यकर्ताओं की शक्ति के बल पर ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। अत: उनकी जिम्मेदारी है कि अपने-अपने मंडलों के सेक्टरों और संबंधित बूथ कमेटियों का पुनर्गठन करके सभी बूथों पर मजबूती के साथ कार्य करें।

यह बातें भाजपा कार्यालय पर आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद सत्यदेव ¨सह ने कहीं। जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने कहा कि चुनाव की सबसे मजबूत कड़ी बूथ होता है। इसलिए बूथ कमेटियों का पुनर्गठन करते हुए पार्टी द्वारा दिए गए विभिन्न अभियानों को बूथ स्तर तक पहुंचाया जाए। सदस्यता सत्यापन के साथ ही साथ प्रत्येक बूथ पर 50 नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गयी। 16 सितंबर को सभी विधानसभाओं में होने वाली काव्यांजलि पाठ के माध्यम से अटलजी की कविताओं को लोगों को सुनाया जाए। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिले के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान के साथ ही साथ कार्यक्रम किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर संपर्क अभियान व चौपाल आयोजित कराने को कहा। मीडिया प्रभारी अनुपम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बैठक का संचालन जिला मंत्री आशीष त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर विधायक प्रभात वर्मा, विनय कुमार द्विवेदी, अमर किशोर कश्यप, अनिल कुमार पासवान, केके श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मधुबाला वर्मा, हंसराज ¨सह, दीपक गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी