नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ मिल चौकसी बढ़ाएं

गोंडा : शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक (गोरखपुर जोन) दावा शेरपा ने मंडल के पुलिस अधीक्षकों के साथ ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:09 PM (IST)
नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ मिल चौकसी बढ़ाएं
नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ मिल चौकसी बढ़ाएं

गोंडा : शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक (गोरखपुर जोन) दावा शेरपा ने मंडल के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। दो टूक कहा कि मुहर्रम व गणेश पूजा महोत्सव में किसी प्रकार की कोताही व शिथिलता न बरती जाए। उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाए। नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ मिलकर निगरानी बढ़ाई जाए। डीआइजी कार्यालय में बैठक के दौरान एडीजी ने अपराधों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन घटनाओं का राजफाश नहीं हुआ है, अभियान चलाकर उनका खुलासा किया जाए। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हो। महिला संबंधी समस्याओं का निस्तारण त्वरित व संवेदनशीलता के साथ किया जाए। उन्होंने मुहर्रम के जुलूस के साथ गणेश पूजन के मद्देनजर की गयीं तैयारियों की समीक्षा की। अपर पुलिस महानिदेशक ने बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को राष्ट्रपति सेवा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अनिल कुमार राय, पुलिस अधीक्षक गोंडा लल्लन ¨सह, पुलिस अधीक्षक बहराइच सभाराज यादव व पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी