एक गिरफ्तार, तीन और ने भी डाली आपत्तिजनक पोस्ट

हिदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने जताया आक्रोश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:02 AM (IST)
एक गिरफ्तार, तीन और ने भी डाली आपत्तिजनक पोस्ट
एक गिरफ्तार, तीन और ने भी डाली आपत्तिजनक पोस्ट

गोंडा : कटरा के पहाड़ापुर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीन अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर मामले को बढ़ा दिया है। इसके खिलाफ हियुवा ने बाजार में प्रदर्शन कर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग के साथ बाजार बंदी का ऐलान कर दिया है।

हियुवा के जिला महामंत्री धनंजयमणि त्रिपाठी ने कटरा बाजार थाना में तहरीर देते हुए तीन युवकों पर सोशल मीडिया पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। हियुवा कार्यकर्ताओं ने पहाड़ापुर बाजार में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर प्रदर्शन किया। आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस को अब कड़ा एक्शन लेना होगा नहीं तो आए दिन इसी तरह के पोस्ट होते रहेंगे और क्षेत्र में विवाद बढ़ता रहेगा। यदि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई तो बाजार बंद कर दिए जाएंगे। वैभव, अंकुर मिश्र, राजदीप, सहदेव, मोहित, बृजेश गोस्वामी, पवन यादव, बटेश्वर सिंह, सिपाही लाल गोस्वामी, उमाशंकर, उज्जवल, अनिल राठौर, हरिश्चंद्र, सुमित, राजबाबू उपस्थित रहे। कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि गुरुवार के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य के बारे में जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी